तीसरे विश्व ‘योगा डे’ के लिए केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारी की। इस योग दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लखनऊ में योगा के लिए सारे इंतजाम कि ए गए थे। मगर
मगर 21 जून की सुबह योगा के शुरू होते ही बारिश ने भी बरसना शुरू कर दिया। जिस चटाई पर लोग योगा करने आए थे उसी को शरीर पर लपेटकर बारिश से बचते नजर आए। अफसोस सभी को था क्योंकि लोग सुबह पांच बजे से अपने प्रधानमंत्री के साथ योगा करने के लिए लाइनों में लगकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे। स्कूलों के बच्चे भी काफी संख्या में पहुंचे हुए थे। मगर ऐन मौके पर बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया।
