ट्यूबलाइट को न कहें फ़ुस्स ?




By: viplav 
भारत-चीन यृद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी सलमान खान की फिल्म ‘टॅयूबलाइट’ को समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘ट्यूबलाइट’ शुक्रवार को देशभर में 4350 स्क्रीन पर जबकि ओवरसीज में 1200 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। शुरूआती बॉक्स आफिस रिपोर्टों के मुताबिक इस फिल्म को 50 प्रतिशत तक की ओपनिंग मिली।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लगभग 1100 स्क्रीन पर ट्यूबलाइट को रिलीज करने वाली फ़िल्म वितरण कंपनी ईज माय ट्रिप डॉट कॉम के प्रमुख निशांत पित्ती ने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म 500 करोड़ रूपए से अधिक का कारोबार करेगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली है और यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
 ट्यूबलाइट की कहानी एवं पृश्ठभूमि अन्य फिल्मों से अलग हटकर है और इस नाते उम्मीद यह की जा रही थी की यह फिल्म भी सलमान खान की पहले की फिल्मों, ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ की तरह बड़ा व्यवसाय करेगी।
ट्यूबलाइट का निर्माण 100 करोड़ रूपए के बजट में किया गया है जिसमें सलमान खान की सैलरी शामिल नहीं है। ट्यूबलाइट के हिट होने के लिए इसे 135 करोड़ का व्यवसाय करना होगा।

ट्रेवल इंडस्ट्रीज में अग्रणी रही ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने की ओर से दिल्ली के आड़ियन सिनेमाघर में मीडिया और ट्रेवल क्षेत्र के दिग्गजो के लिए एक विशेष शो का आयोजन किया भी किया था.  ईज माय ट्रिप डॉट कॉम ने फ़िल्म निर्माण व वितरण के क्षेत्र में  कदम रखा है। इस कंपनी ने कई बड़ी फिल्मो के वितरण का अधिकार इस कंपनी ने लिया है। साथ ही यह कंपनी जल्द ही ‘मणिकर्णिका’ ‘ए क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्माण करने जा रही है ।




Leave a Comment