बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय सोशल और सामाजिक सरोकारों से जुडे कार्यकमो में हमेशा सक्रिय दिखाई देतेे है। उन्होंने अनेक फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। ‘कंपनी’, ‘युवा, ‘दम’, ‘साथिया’, ‘रक्त चरित्र’, ओमकारा’, ‘कृष 3’, ‘ शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों उनके कॅरियर में प्रमुख हैं। पिछले दिनों ‘मुंबई ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2017’ में विवेक बतौर अतिथि दिखाई दिए। इस कार्यक्रम के आयोजक और मुुंबई साप्ताहिक समाचार पत्र के समूूूह संपादक राजकुमार तिवारी ने ट्राफी देकर उन्हें सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को भी सम्मानित किया गया।
प्रसिद्ध हास्य कलाकार एवं कवि एहसान कुरैशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।