टेक फ्रेंडली बनकर हमेशा अपने व्यवसाय को रखें अपडेट

Technology Can Help Your Business

विशेषज्ञों का मानना है- समय के साथ खुद को न बदलने वाले लोग कहीं पीछे छूट जाते हैं। किसी पुराने ढर्रें पर टिके रहकर एक जगह ठहर जाने से कामयाबी नहीं मिलती। तालाब में ठहरा पानी भी सड़ जाता है। गतिशीलता रखने से ही आप हर क्षेत्र में मनचाही कामयाबी पा सकती हैं। आज का युग गति का युग है, परिवर्तन का समय है आज अधिकांश लोगों मे धैर्य की कमी है वे किसी भी चीज से बहुत जल्दी बोर होने लगते हैं। एक सफल व्यवसायी को मालूम होता है कि उसे किस समय खुद को बदलना है।

अपने काम के स्टाइल में नयापन लाना है। क्योंकि हर तीस साल में एक पीढ़ी बदल जाती है। उस नई होती पीढ़ी को नया चाहिए होता है। वह पुरानी चीजों को दकियानूसी समझता है। नए को गले लगाता है। जब आपके आसपास सभी अपने काम करने के तरीकों को उन्नत करके लाभ कमा रहे हों तो आप लंबे समय तक पुराने से चिपके रहकर क्यों अपना काम ठप्प करें। एक उहाहरण से आपको यह बात और आसानी से समझ आ जाएगी।
आप दिल्ली का सदर बाजार देखें या ऐसी ही कोई और सदियों पुरानी मार्केट। जहां एक व्यापारी की कई पीढिय़ा एक के बाद एक उस खानदानी काम काम को आगे बढ़ाती जाती हैं। उस दौर से देखें जब उस व्यापारी नेवह काम शुरू किया होगा और आज का दौर देखें तो जमीन-आसमान का अंतर आ चुका है। यदि उस व्यपारी की आज की पीढ़ी सौ साल पहले की अपनी परिवार के पुराने तरीके के अनुसार व्यापार करेगी तो वह समय के साथ नहीं चल पाएगी। आप देखें तो बहुत-से पुरानी पीढ़ी के व्यापारी ऑनलाइन पेमेंट नहीं ले पाते हैं।

इसके लिए उन्हें नई पीढ़ी का सहारा लेना पड़ता है। काम के तरीको को समय के अनुसार बदलने के साथ-साथ नई तकनीक का उपयोग भी अपने काम को बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। आपको तकनीक का सहारा लेकर अपने बढ़ाना है। चारों ओर
प्रतिस्पर्धा के बाजार में वही टिक सकता है, जिसमें समयानुसार ढलने की प्रवृत्ति हो। टेक फ्रेंडली बनकर हमेशा अपने व्यवसाय को अपडेट रखें।

Leave a Comment