‘प्रेम में डूबा लड़का’

Table of Contents

‘प्रेम में डूबा लड़का’ किताब का विमोचन दिल्ली सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, ने विधानसभा सचिवालय में किया । इस किताब को लिखा है झज्जर, हरियाणा के राजकीय स्नाकतकोत्तर नेहरू महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित भारद्वाज ने। यह एक कविता संग्रह है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा की गई। मनीष सिसोदिया ने कहा- किताब के विमोचन के बाद कहा- जीवन की कविता किसी नियम को नहीं मानती। इस पुस्तक में मौजूद कतिवाएं लेखक द्वारा गहन निरीक्षण के आधार पर लिखी गई हैं।

छोटे कस्बे से आया हुआ लड़का प्रेम में केवल डूबा है वह टूटा नहीं है। रामनिवास गोयल ने कहा- आधुनिक युग में कविता का पठन-पाठन केवल विद्यालय और महाविद्यालय स्तरीय पाठ्यक्रमों तक ही सीमित रह गया है। बावजूद इसके कविता लिखना और उसे प्रकाशित कर पाठकों तक पहुंचाना सराहनीय कार्य है। संग्रह में प्रेम और जीवन के अन्य विषयों से संबंधित कविताएं संकलित हैं।
36 साल की कम उम्र में अमित भारद्वाज डबल एमए, डबल नेट और डबल पीएचडी करने वाले हरियाणा के एकमात्र कॉलेज शिक्षक हैं। वे आठ वर्ष तक दिल्ली विधानसभा के संपादकीय विभाग में काम कर चुके हैं ।
अमित पूरी तरह से ग्रमीण परिपेश में पले-बढ़े हैं। उन्होंने दस वर्ष की उम्र से लिखना शुरू कर दिया था। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके लेख छप चुके हैं। उनकी पांच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें हिंदी अकादमी, दिल्ली से नवोदित लेखक पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

Leave a Comment