Biking Queens with PM Narendra Modi
सारिका मेहता की इस बाइकिंग टीम में 40 महिलाएं शामिल हैं। सारिका ने साल 2019 में बाइक चलाना शुरू किया था। यह उनका शौक है। उन्होंने बाईक पर ही कई पहाडिय़ों की चढ़ाई भी की है। इसमें रूस का माउंट अलब्रश भी शामिल है। उनकी यही टीम बाइकिंग क्वींस के नाम से प्रसिद्ध है। इन महिलाओं ने 15 अगस्त के दिन लद्दाख में तिरंगा फहराया। वहां से लौटते समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और इसी तरह तिरंगा सूरत में भी फहराने की बात कही। इन बाइकर्स ने 2017 में साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाली वार्षिक सेफ बाइक राइड में भी भारत की ओर से इन्होंन हिस्सा लिया।
2016 में सूरत से सिंगापुर तक की लंबी यात्रा को मोटरसाइकिल से ह पूरा किया। इसका उदेदशय बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ का संदेश पूरे भारत में देना था।
Riding Queens from Surat has yet again established a record breaking journey and won everyons hearts. These 40 women riders noted a remarkable example.