Success Story of Lavanya Nalli/ Gave a Modern Twist To Silk Saree
By Team
‘असफलताएं जीवन का एक हिस्सा हैं। पहली बार जब आप कार चलाना सीखते हैं, तो गलतियाँ करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कार चलाना छोड़ दें, आपको गंतव्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा और बाकी सब कुछ मूल रूप से होता है’
अपने पिता के व्यापार को केवल बेटे ही आगे बढ़ा सकते हैं इस बात को महिलाएं लगातार झुठला रही हैं। लवन्या नल्ली भी उन्हीं बेटियों मे से हैं जिन्होंने अपने पिता के बिजनेस की विरासत को सहेजा और बढ़ाया है। मशहूर नल्ली साड़ी बै्रंड से भला कौन परिचित नहीं होगा। नल्ली के परदादा ने नल्ली चिन्नास्वामी छेती ने चेन्नई में सिल्क साडिय़ां बेचने काम काम शुरू किया था। अपने होम टाउन कांचीपुरम से साडिय़ों को साइकिल पर रखकर कई किलोमीटर दूर चेन्नई बेचने निकलते।
इसके बाद उन्होंने 1800 में एक छोटी-सी दुकान चेन्नई के टी नगर में खोल ली। लगभग 10 दशक बाद नल्ली रेशम की साडयि़ों में एक मार्की ब्रांड है। पूरे देश में ही नहीं विदेशों में इसके 32 स्टोर हैं, जिनमें दो संयुक्त राज्य अमेरिका और एक सिंगापुर में है। नल्ली परिवार ने 2012 में आभूषणों का भी व्यापार शुरू कर दिया।