एमएसएमई योजनाएं मोबाइल पर जानें

By Team
MSME Schemes mobile app

एमएसएमई योजनाएं
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सकरकार का यह मोबाइल ऐप 34 विभिन्न केंद्र सरकार के मंत्रालयों / विभागों की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी देकर लोगों का मार्गदर्शन करता है। ये योजनाएं और कार्यक्रम हर उद्यमी (नवोदित, मौजूदा), प्रशिक्षकों, उद्यमिता और कौशल विकास आदि के प्रशिक्षण में लगे संस्थानों (सरकारी, निजी) की सहायता और सहायता करना है, विशेष रूप से सूक्ष्म और लघु व्यवसाय। जानकारियों का लाभ उठाने से भावी और मौजूदा उद्यमी अपने व्यवसाय की संभावनाओं को पूरा कर सकेंगे। इस ऐप पर आप लघु उद्योग से संबंधित जानकारियां घर बैठे ही पा सकती हैं।

 

Leave a Comment