By: Team digital
अभिनेत्री गीता नाग द्वारा ‘मूर्तिकला’ से अपने छोटे-से सुंदर शिशु के अनमोल क्षणों को हमेशा के लिए सुंदर रूप में बनाए रखना महत्त्वपूर्ण है। अभिनेत्री से ३डी आर्टिस्ट बनीं गीता नाग ने बच्चों के हाथ और पैरों की शानदार 3 डी मूर्तियां बनाने का एक नया उद्यम शुरू किया।
बता दें कि गीता धारवाहिक ‘अफसर बिटियाÓ में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने शिशु के नन्हें हाथ और पैरों के छापों को लेकर उन्हें जीवंत 3 डी मूर्तियों में बदल देता दिया।
