By: Team digitalnaari
दिल्ली में चल रहे यमुना ट्रॉफी के दिल्ली कप में एमसीडी एकादश ने जीत हासिल कर ली है. एमसीडी ने डॉक्टर्स एकादश को हराकर दिल्ली कप पर अपना कब्जा कर लिया है. यह मैच अक्षरधाम में डीडीए कॉनवैल्थ गेम विलेज में खेला गया. टीमों के बीच एनजीटी के रजिस्ट्रार जनरल मुकेश कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल जज अरुण आर्य, डीएम ईस्ट कुुलानन्द जोशी, ईडीएमसी कमिश्नर डॉ. रणवीर सिंह, अतीक अहमद उपायुक्त ईडीएमसी शाहदरा साउथ ने टॉस करवा कर मैच की शुरुआत करवाई.
एमसीडी एकादश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. एमसीडी ने 20 ओवर में 2 विकेट गवंकर 152 रन बनाकर डॉक्टर्स एकादश को 153 रन का लक्ष्य दिया. मगर एमसीडी के सामने डॉक्टर्स की टीम टिक नहीं सकी. वे सिर्फ 11.3 ओवर में मात्र 53 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह एमसीडी ने एमसीडी ने दिल्ली कप जीतकर यमुना ट्रॉफी में अपनी जगह बना ली.
मैच की शुरुआत रजिस्ट्रार जनरल मुकेश गुप्ता ने बैटिंग करके की थह और ईडीएमसी कमिश्नर डॉ. रणवीर सिंह ने गेंदबाजी की. इस मैच के जरिए समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. दिल्ली को सुन्दर बनाने के लिए सबको एकजुट करना है.
इसलिए उद्देशय के साथ पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी यमुना ट्रॉफी का शुभारम्भ किया गया था. यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर असोसिएशन के साथ हंस फाउंडेशन और आईडीएचसी सोसाएटी और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी द्वारा किया गया था.