महिलाओं के लिए लघु उद्योग की लिस्ट

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से ऐसे छोटे उद्योगों को लगाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है। यों तो अधिकांश लोग छोटे स्तर पर शुरू करने वाले काम को लघु उद्योग small business, Small Scale Industry के नाम से ही जनाते हैं।

By: Team
लघु उद्योग का नाम सुनते ही दिमाग में छोटा-मोटा व्यसाय आ जाता है। यानी छोटे स्तर पर शुरू किया गया को व्यापार। मगर इनमें भी तीन क्षेणियां होती हैं। पहली सूक्ष्म उद्योग यानी Micro industries, लघु उद्योग small business और मध्यम उद्योग यानी
Medium scale industry  के क्षेणियों में बांटा गया है । इन्हें व्यापार में लगाई जाने वाली पूंजी के आधार पर वर्गीकरण किया जाता है। इसमें दो सेक्टर होते हैं-पहला इसमें भी अगर आप मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ते हैं तो लागत अलग होती है और सर्विस सेक्टर से जुडऩे पर लागत अलग होगी।

इन उद्योगों को दो क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है:
-Manufacturing sector निर्माण क्षेत्र और -service sector सेवा क्षेत्र।


हम कुछ  ऐसे लघु उद्योग आपको बता रहे हैं जो महिलाएं आसानी से कर सकती हैं:
» भोजन में प्रयोग होने वाले तरह-तहर के मसाले बनाने का काम।
» तेल, साबुन और हर्बल प्रोडक्ट्स आदि बनाना।
» चॉकलेट बनाना, कुकी, बिस्कुट और नमकीन आदि बनाना।
» देशी घी, माखन और पनीर बनाना और डिब्बा बंद कर बेचना।
»  प्लेन और डेकोरेटिव मोमबत्तियां बनाना। अगरबत्ती बनाना।
» सोडा व अलग -अलग स्वाद के ड्रिंक बनाना।
» क्लाउड किचन खोलना। ऑनलाइन ऐप्स के जरिए खाने को बेचना।
» कागज या अन्य मैटेरियल से फैंसी जेवेलरी बनाना।
» डिस्पोजेबल बर्तन बनाने की मशीन लगाकर कप-प्लेट, गिलास, कटोरियां आदि बनाना।
» कपड़े या चमड़े का बैग, बटुआ या बैल्ट बनाना।
» बांस की टोकरी और अन्य हस्तनिर्मित सामान बनाना।
» चमड़े का जूता-चप्पल बनाना।
» पापड़, अचार, चटनी, गुड, आईसक्रीम।
» कपड़े रखने का का सूटकेस या अटैची आदि बनाना।
» मिट्टी के बर्तन तैयार करना।
» मच्छरदानी, लकड़ी और प्लास्टिक बॉक्स, माचिस, सेफ्टीपिन,
» झाड़ू बनाना।
» पेपर बैग, लिफाफे और अन्य सामान बनाना।
इनके अलावा इन कामों की एक लंबी लिस्ट है। हमने ऐसे काम बताए हैं जिन्हें कुछ महिलाएं एक साथ आकर आसानी से शुरू कर सकती हैं।

किन बातों का ख्याल रखें
सबसे पहले आपको अपनी परियोजना यानी आप क्या और कैसे शुरू करना चाहती हैं, का चयन करना होगा। वह कितना सफल होगा और आपकी योग्यता क्या इस काम को चलाने और बढ़ाने की है या नहीं इन सब बातों का आंकलन करें।
» देखें कि आपने जिस व्यवसाय को शुरू करने का विचार किया है उससे क्षेत्र से संबंधित कोई अनुभव आपके पास है या नहीं। क्योंकि अगर आपके पास उसका थोड़ा भी अनुभव नहीं और आप किसी और के सहारे इसे शुरू करना चाहते हैं तो यह लंबे समय तक कामयाब हो पाएगा इसको लेकर आशंका हो सकती है।
» कहीं आप ऐसा बिजनेस तो नहीं चुन रहीं जिसे आपके क्षेत्र में किसी ने शुरू किया हो और नुकसान के चलते बंद कर दिया हो।
» कई लोगों के सलाह जरूर लें। हर बिंदू पर चर्चा और मंथन करें।
» आप इसी काम को कर रहे लोगों से किस तरह कुछ अलग हटकर करेंगी जो मार्केट में आपके उत्पाद या सेवा को महत्व व स्थान मिल सके।
» इस काम में आपको कितने लोगों की मदद की जरूरत होगी इसकी सूची पहले से बनाकर तैयारी कर लें। अपने साथ जिन्हें जोडऩा है उनसे पहले ही बात कर लें।
» जो बिजनेस मार्केट से विदा हो चुका हो यानी ग्राहक ने जिस चीज को नकार दिया हो उसे करने से बचें।
» सबसे महत्वपूर्ण इस बात का सर्वे कर सकती हैं कि इन दिनों बाजार में किस चीज की मांग है और किस चीज की कमी से लोगों को असुविधा है।

Leave a Comment