Kumar Shanu’s new song

स्वतंत्रता दिवस नज़दीक है और सभी देशभक्ति से ओतप्रोत नज़र आ रहे हैं। देश के वीर शहीदों के सम्मान में हाल ही में दिल्ली में एक इमोशनल गाने की शूटिंग की गयी. इसमें सावंर अली और अभिनेत्री रूप खुराना ने काम किया है. यह वीडियो सांग 12 अगस्त को रिलीज होगा।  देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के सम्मान में अजीम मलिक द्वारा लिखा गया, सैयद अहमद द्वारा संगीत से सजा और डायरेक्टर राकेश सावंत द्वारा निर्देशित इस गाने को गायक कुमार शानू ने गाया है.

गीत में एक ऐसे आर्मी जवान की कहानी है दिखाई गयी है जो छूट्टी पर घर आया था लेकिन युद्ध की घोषणा के बाद उसे से घर से जाना पड़ता है और वो कभी वापिस नही आता है। कुछ महीनों बाद उसकी विधवा पत्नी एक बेटे को जन्म देती और बड़ा होकर वो भी अपने पिता की तरह आर्मी का जवान बन जाता है। इस पूरी कहानी को एक वीडियों सांग में दर्शाया गया है। गाने के डायरेक्टर राकेश सावंत ने यह गाना देश के फौजियों को समर्पित किया है जो बॉर्डर पर देश की रक्षा करते।

 

Leave a Comment