Make a Career in Interior Designing

 डेकोरोशन कॅरियर में नाम और दाम दोनों

By: Seema praveen

गौरी खान, ट्विंकल खन्ना, सुजैन खान, तान्या ज्ञानी, सुनीता कोहली, अंजुम जंग ऐसे कुछ मशहूर इंटीरियर डिजाइनरों के नाम हैं जिनका डंका देश ही नहीं विदेशों में भी बज रहा है। गौरी, ट्विंकल और सुजैन का रिश्ता फिल्म इंडस्ट्री से भी है। इन्होंने कई फिल्मी हस्तियों के घरों की साज-सजावट की है। वहीं तान्या ज्ञानी ने घरों की नहीं रेस्टोरेंट और बार की डेकोरेशन भी की है। वहीं अंजुम जंग स्पा, रिजॉर्ट और अपार्टमेंट्स सहित सभी तरह की डेकोरशन करती हैं। दिनोदिन इंटीरियर डिजाइनर्स की मांग बढ़ रही है। लोग अपने घर को अपनी पसंद और ट्रेंड के हिसाब से सजाने का जिम्मा इन्हीं इंटीरियर डिजाइनरों को देते हैंं। अगर आप में भी क्रिएटिविटी है, घर की सजावट में रुचि रखती हैं तो इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना कॅरियर बना सकती हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें नाम और दाम दोनों है।

योग्यता
इस क्षेत्र में सफल होने के लिए कल्पनाशीलता, कलात्मकता, नया करने का जूनून और धैय आपमें होना जरूरी है। कंप्यूटर का भी थोड़ा-बहुत ज्ञान होना चाहिए। क्यों अब डिजाइनिंग से संबंधित ज्यादातर काम कंप्यूटर की मदद से ही किए जाते हैं।
 पाठ्यक्रम
12वीं पास करने के बाद इंटीरियर डिजाइनर का डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया जा सकता है। यह कोर्स 1-3 साल का भी होता है।
इस बात का ध्यान रखें कि इंटीरियर डिजाइनर और इंटीरियर डेकोरेटर के काम में भिन्नता है। लेकिन पाठ्यक्रम के अंतर्गत दोनों के ही बारे में सिखाया जाता है। फिर आप इंअीरियर डिजाइनर बनना चाहते हैं या डेकोरेटर यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है।
 रोजगार के अवसर

एक इंटीरियर डिजाइनर के लिए जरूरी है कि उसे भवन की संरचना का तकनीकी ज्ञान हो। ऐसा होने परवह भवन के आंतरिक स्थान को देखते हुए उसकी जरूरत की सभी सुविधाओं को स्थापित कर सकेगा। एक इंटीरियर डिजाइनर के कंधों पर भवन का प्लान और एवीलेशन का ले-आउट तैयार करने का भी जिम्मा होता है। इंटीरियर डेकोरेट घर, होटल, रेस्टारेंट, होटल, पानी के जहाज, ऑफिस आदि की आंतरिक सज्जा भी करते हैं। वे अपनी कल्पनाशीलता से इन जगहों को इस तरह सजाते हैं जो आकर्षक तो दिखे ही साथ ही सुविधाजनक भी हो।
फिल्मों के बड़े-बड़े सेट आदि थियेटर और सेट डिजाइनर तैयार करते हैं। म्यूजिकल शोज आदि के आयोजन में भी सेट डिजाइनर द्वारा ही तैयार कराए जाते हैं। इसके अलावा शोरूम्स आदि की सजावट के काम भी इन्हें दिए जाते हैं।

आय
शुरुआती वेतन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने किस संस्थान से पाठ्यक्रम किया है। साथ ही बहुत कुछ आपकी कार्यकुशला पर भी निर्भर करता है। किसी कुशल डिजाइनर के संरक्षण में कुछ समय काम करके आप इस क्षेत्र की बारीकियां जान पाएंगे। अपने काम में एक्सपर्ट हो जाने पर आपके पास न काम की कमी होगी और न पैसे की।

कहां से करें कोर्स
 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बलबीर सक्सेना मार्ग, नीयर गुलमोहर पार्क, हौस खास, नई दिल्ली ।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग, 2 -बी मध्य मार्ग, सेक्टर 27, चंडीगढ़, इस संस्थान की शाखाएं दिल्ली, फरीदाबाद, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, इलाहबाद, बरेली,पानीपत, कुरुक्षेत्र, गुडग़ांव, हिसार, फरोजपुरर, सुनानगर, पंचकुला, रोहतक, अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, होशियारपुर, भटिंडा, मोगा, लुधियाना, कपूर्थला, मोहाली, पटियाला, अंबाला, सिरसा, अबोहार में हैं।
मीराबाई पॉलीटेक्नीक, महारानी बाग, दिल्ली।

एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, 54, तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया, महरौली बदरपुर बॉर्डर रोड,नई दिल्ली।
एक्सटीरियर इंटीरियर प्रावेट लि. एफ-49, कालका जी, नई दिल्ली।
 इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड फैशन 6/45 ए कोंगु नगर द्वार, त्रिची रोड, रामानाािपुरम, कायेंबरटूर।
 स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन सीइपीटी, कस्तूर भाई लाल भाई कैंपस, अहमदाबाद।
आईससी स्कूल आर्ट ऑफ फैान डिजाइन एंड मैनेजमेंट, दिल्ली।
अभिकल्प स्कूल ऑफ डिजाइन अमित कॉमलेक्स, न्यू इंग्लिश स्कूल के सामने, तिलक रोड, पुणे।
जगन्नाथ राठी वोकेशनल गाइडेंस एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूड, निकट आइउमडी आर, फग्र्युसन कॉलेज कैंपस, बीएमसीसी रोड, पुणे।
स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग एंड डेकोरशन मराठावाड़ा मित्र मंडल दक्कन जिमखाना, पुणे।

 

Leave a Comment