Bharat Sarkar’s Schemes For Women Empowerment

Table of Contents

सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्त्रियां बनें आत्मनिर्भर

By: team

  स्त्रियों और बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं बनाती है। इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत वह महिलाओं की आॢर्थक आत्मनिर्भरता के लिए कई तरह के योजनाओं के तहत सहयाता प्रदान करती है। जैस-लघु उद्योग शुरू करने के लिए बैंकों से कम ब्याज पर ऋण की सुविधा। बेटियों के भविष्य के लिए और गर्भवती स्त्रियों के लिए कई तरह की स्कीम। इनका लाभ भारत की कोई भी महिला उठा सकती है।

पांच प्रमुख योजनाओं की जानाकारी:

महिला ई-हाट योजना
भारत सरकार के महिला एवं बालविकास मंत्रालय के तहत चलाई जा रही यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो घर के भीतर रहकर कोई काम कर रही हैं । यह योजना ऐसी उद्यमी महिलाओं को  महिलाओं को अपना सामान बेचने के लिए ऑनलाइन बाजार उपलब्ध करवाती है।

महिलाओं के लिए हस्तकरघा या अन्य कोई भी प्रोडक्ट प्रदर्शित कर और बेचकर अपने काम और आमदनी दोनों को बढ़ा सकती हैं।महिलाओं के कौशल को बढ़ावा देने वाली यह योजना हर उस महिला के लिए उपयोगी है जो घर में रहकर विभिन्न तरह का साज ओ सामान तैयार करती हैं। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप इससे लाभ ले सकते हैं। उनकी आत्मनिर्भरता की कोशिश का पंख देती है यह योजना। महिलाऐं www.mahilaehaat-rmk.gov.in पर
खुद को  रजिस्टर्ड करवा सकती  हैं 

प्राधानमंत्री मुद्रा स्कीम योजना
कोई महिला यदि अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम योजना के तरह बैंक से ऋण ले सकती है। पचास हजार से एक लाख तक का ऋण इस योजना के तहत दिए जाने का प्रावधान किया गया है। ऋण लेने के लिए कुछ आवश्यक नियमों को पूरा करना होता है। जैसे बिजनेस के बारे में पूरा विवरण और दस्तावेज आदि। इसमें बुटीक, ब्यूटी पार्लर, ट्यूशन सेंटर, अचार-पापड़ बिजनेस, मोमबत्ती बनाना सरीखे बहुत- से काम शामिल हैं।

अन्नपूर्णा योजना
फूड कैटरिंग जैसे, डब्बा सर्विस, पैक्ड स्नैक्स और इसी तरह के कुछ अन्य आइडियाज पर 50 हजार तक का ऋण इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। इस लोन पर ब्याज में सब्सिडी नहीं दी जाती और ऋण चुकाने की अविधि भी लगभग तीन वर्ष होती है।

उद्योगिनी योजना
छोटे स्तर पर व्यापार, खेती आदि के लिए इस योजना में ऋण दिया जाता है। इस योजना का लाभ वे ही उठा सकती हैं जो 18 से 45 आयु वर्ग के भीतर हों। इस योजना में अधिकतम ऋण १ लाख है।

सेंट कल्याणी योजना
लघु और अति लघु यानी माइक्रो एंड स्मॉल बिजनेस करने वाली महिलाओं के लिए यह योजना फायदेमंद है। मैंन्युफैक्चिरिंग जैसे, हैंडीक्राफ्ट मेकिंग, ब्यूटी पार्लर, गारमेंट्स, ट्रांसपोर्ट बिजनेस इत्यादि शामिल हैँ। यह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की योजना है। हर महिला को सरकार की इन योजनाओं का लाभ अवश्यक लेना चाहिए.

 

Leave a Comment