महिलाएं अपने बिजनेस को ई-कामर्स प्लेटफॉर्म पर लाएं

Taking your business online

अधिकांश महिलाएं अपने व्यावसाय के लिए जी-तोड़ मेहनत करती हैं। दिन-रात उसे आगे बढ़ाने के विकल्पों के बारे में भी सोचती हैं। मगर कई बार अधिकांश महिलाओं को अपना सामान ऑनलाइन मंच पर लाने में दिक्कत होती है। यह दिक्कत कई बार उचित जानकारी के अभाव में भी होती है। ऑनलाईन मंच पर कैसे अपने सामान को ले जाना होगा, ग्राहक तक कैसे आपका सामान पहुंचेगा , क्या आपको आपके माल का उचित दाम मिलेगा अथवा नहीं ई-कामर्स बाजार आपके सामान को ग्राहकों तक पहुंचाने के बदले आपसे कितना कमीशन लेंगे। ऐसे अनेक सवाल होते हैं जिनका सटीक जवाब उन्हें नहीं मिलता। भारत में दो ई-कॉमर्स बाजार इन दिनों बेहद मशहूर हैं।

अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट। ये दो प्लेटफॉर्म कारोबारियों को उनका सामान बेचने के लिए एक बहुत वृहद मंच प्रदान करते हैं। केवल अमेजन इंडिया की ही बात की जाए तो इस पर पांच लाख से ज्यादा व्यापारी यानी सेलर्स जुड़कर अपना सामान बेच रहे हैं और लगभग दो करोड़ प्रोडक्ट इस पर बेचे जाते हैं। आप भी इनमें से एक बन सकती हैं। इस पर विक्रेता बनने के लिए आपको अमेजन की वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी और दस्तावेज आपको देने आवश्यक हैं। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप अपना सामान अमेजन पर डाल सकते हैं। ग्राहक आपके सामान को ऑर्डर करता है और फिर वह सामान ग्राहक तक पहुंचाया जाता है
अमेजन पर अपना सामान बेचने के लिए आपको एमेजान को एक फीस अदा करनी होती है। यह २ प्रतिशत से शुरू होती है और प्रोडक्ट के प्रकार के अनुसार निश्चित की जाती है। यह शुल्क सामान के बेचने के मूल्य के आधार पर निर्भर करता है। ग्राहक तक सामान को वितरण के लिए शुल्क सामान का भार और वितरण की दूरी पर निर्भर करता है। आपके बिके हुए सामान का पैसा आपके बैंक अकाउंट में 14 दिन के अंदर भेज दिया जाता है। इसलिए इस पैसे को प्राप्त करने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। साथ ही जीएसटी नंबर और पैन कार्ड की जानकारी भी अकाउंट बनाते समय मांगी जाती है। अमेजान डॉट इन पर आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकती हैं।

इसी तरह फ्लिपकार्ट स्टार्टअप और छोटे विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करता है।
फिल्पकार्ट में सदस्याता लेने के लिए कोई सदस्यता शुल्क नहीं है। आपको अमेजन की तरह
इसकी वेबसाइट seller.flipkart.com पर जाकर रजिस्टर करना होगा। स्टेप बाई स्टेप बॉक्स में मांगी गई जानकारी भरनी होगी। पंजीकरण हो जाने के बाद अपने उत्पादों की सूची बनाना और बिक्री शुरू करना होता है। फ्लिपकार्ट विक्रेताओं के लिए, बेचा गया उत्पाद के आधार पर कमीशन ४ से २५ फीसदी तक सीमित हो सकता है।
फ्लिपकार्ट पर अपना खाता खोलने के लिए आपको पेन कार्ड, वैट , टीआईएन नंबर, बैंक खाता संख्या, एक कैंसल चेक, जीएसटी पंजीकरण और अपने पते का एक प्रमाणपत्र जैसे, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज जरूरी हैं।
इन प्लेटफॉर्मस पर सामान बेचते समय अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जैसे, अपने सामान की पैकिंग आकर्षक होनी चाहिए। आपका कैटेलॉग वेबसाइट पर आपके व्यापार को दर्शाता है इसलिए इसे तैयार करते समय संक्षिप्तता और लोगों को आपके सामान को खरीदने के लिए प्रेरित करने वाला होना चाहिए। वेबसाइट पर अपने सामान का विज्ञापन देने पर आपके प्रोडक्ट को प्राथमिकता के साथ दर्शाया जाता है इससे आपके सामान की बिक्री बढ़ती है।

Feature photo courtesy Dr. vivek bindra youtube channel

 

Leave a Comment