ब्लॉगर बनकर दुनियॉ के सामने रखें अपनी बात
BY: Sheeba
ब्लॉगर, नाम भले ही ज्यादा भारी-भरकम लगे, मगर सच तो यह है कि ब्लॉगर कोई भी बन सकता है। जी हां आपने सही सुना, कोई भी। बस आपके पास कहने के लिए कुछ होना चाहिए। आपकी उस सोच, उस विचार, मन की उस बात को पूरी दुनियॉ तक पहुंचाने का काम करेगा ब्लॉगर। लॉकडाउन में तो लोगों ने घर में बैठे-बैठे अपने ब्लॉग शुरू करके अपनी बात कहने का माध्यम खोज लिया। अगर आप के भीतर भी लिखने या कुछ कहने को है तो आप भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकती हैं। इसके लिए किसी डिग्री या टे्निंग की जरूरत नहीं। आप किसी भी भाषा और किसी भी विषय पर इसे शुरू सकती हैं।
जैसे, कृषि, फूड, हैंडीक्राफ्ट, शिक्षा, राजनीति, ट्रैवलिंग, फैशन ब्लॉगर, हेल्थ ब्लॉगर, सिलाई-कढ़ाई, महिला उत्थान, कानून, कविता-कहानी, उपचार या फिर अपने बारे में लोगों को बताने के लिए ब्लॉग शुरू कर सकती हैं। विषय की कोई सीमा नहीं है। आपको जो कुछ आता है उसके बारे में आप लोगों को जानकारी दे सकती हैं।
इससे आपका नाम भी बढ़ेगा और पैसे भी कमाएंगी। ब्लॉग का एक अच्छा-सा आकर्षक नाम भी रखना होगा। आपको थोड़ी-सी टेक्निकल जानकारी होना जरूरी है। इसके अलावा एक कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन और उसमें इंटरनेट की सुविधा।
जब ब्लॉग की शुरूआत हो जाए और आप इस पर नियमित रूप से काम करना शुरू कर दें। अगर आप गंभीरता से इस पर काम करना शुरू कर चुकें तो अपना डोमेन नेम और वेब होस्टिंग लेना अच्छा रहता है। इसके बारे में अभी से सोचने की जरूरत नहीं।
सबसे पहले अपने विषय का चुनाव करें जिसे लेकर आपको ब्लॉग बनाना है। एक ही ब्लॉग में बहुत-सारे विषयों का घाल-मेल करने से लोग उस पर आना पसंद नहीं करेंगे। आपकी एक विशेषता होगी तो लोग आपके ब्लॉग को सर्च करके वहां से जानाकरी लेंगे। मसलन आपको खेती-बाड़ी से संबंधित जानाकरी है। आप अपनी इस जानकारी को ब्लॉग पर देना चाहती हैं। इसके लिए आपको ब्लॉग बनाने के बाद नियमित रूप से रोजाना या फिर जैसे आपको सुविधा हो उस हिसाब से लिखना शुरू करें। ब्लॉग पर रोज कुछ लिखने को पोस्ट कहते हैं। आप अलग-अलग दिन अलग-अलग पोस्ट के जरिए अपनी बात रखेंगे तो बेहतर होगा। एक ही बार में सारी बातें लिखने से पोस्ट लंबी और बोरिंग हो जाएगी जिसे कोई पढऩा पसंद नहीं करेगा।
आप खेती-बाड़ी पर लिख रही हैं तो बीच-बीच में इसमें अन्य विषयों पर न लिखें। इससे आपके ब्लॉग की जो एक खासियत है वह पहचान मिटने लगेगी। ब्लॉग कई भाषाओं में लिखने की सुविधा देता है। ब्लॉगर, वर्डप्रेस आदि कई वेबसाइट हैं जिन पर आप ब्लॉग बना सकती हैं। जैसे-जैसे आपके ब्लॉग पर लोग आना शुरू कर देंगे वैसे-वैसे उसकी लोकप्रियता बढ़ती जाएगी। इसके बाद आप अपने ब्लॉग से पैसा भी कमना शुरू कर देंगी।
इसलिए किसी टेक्निकल उलझन में उलझने से पहले आत्मनिरिक्षण करें कि आप किस विषय पर कुछ कह सकती हैं। यह कहानी, कविता, गजल, दोहा कुछ भी हो सकता है।
इसके अलावा अगर आप वीडियो ब्लॉग शुरू करना चाहती हैं तो उससे भी धन कमा सकती हैं। ब्लॉग और वीडियो ब्लॉग कैसे बना सकती हैं इसकी जानकारी चरणबद्ध ढंग से हम आपको देंगे।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करें। ताकि हम अगले लेख में आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकें। आप हमें इमेल भी कर सकती हैं- bushra106.khan@gmail.com