यूट्यूब चैनल शुरू करके नाम और पैसा दोनों कमाएं

Table of Contents

Start a Career as a YouTuber

निशा मधुलिका का कुकरी चैनल 10 मिलीयन सब्सक्राइबर्स पार, श्रुति अर्जुन आनंद, फैशन ब्लागर 8 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार, अमित भड़ाना 21 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार, बीबी की वाइंस 18 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार, टेक्निकल गुरुजी 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार, मोटिवेशनल स्पीकर, संदीप महेशवरी 16 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार, डॉ. विवेक बिंद्रा, मोटिवेशनल स्पीकर 13 मिलियन सब्सक्राइबर्स ये भारत के कुछ ऐसे यूट्यूबर्स के नाम हैं जिनकी एक-एक वीडियो करोड़ों लोग देखते हैं। इन सभी ने अपनी-अपनी रुचि और प्रतिभा के आधार पर चैनल बनाया और उस पर काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे उनका काम लोगों को पसंद आने लगा। वे कामयाबी की सीढिय़ां चढ़ते गए। आज वे न सिर्फ एक सिलेब्रिटी पर्सनेलिटी बन चुके हैं बल्कि लाखों रुपए महीना कमाई भी कर रहे हैं।

यूट्यृब एक ऐसा माध्यम है जो आपको रातों-रात भी मशहूर कर सकता है। न जाने कौन-सी वीडियों दर्शकों को पसंद आ जाए और आपको चैनल चल पड़े। ढ़ेरों लड़कियां और हर उम्र की महिलाएं यूट्यृब चैनल बनाकर अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल कर पैसा कमा रही हैं। बहुत-से कुकरी चैनल हैं तो अनेक ब्यूटी एक्सपर्ट्स चैनल शुरू कर ब्यूटी टिप्स पर वीडियो बनाती हैं। कई लड़कियां अपनी सिंगिंग और डांसिग की वीडियो बनाकर शेयर करती हैं तो कुछ लोगों को कपड़े सिलना या बुनाई सिखाती हैं।

गांवों में महिलाएं खेती-बाड़ी पर वीडियो बना रही हैं। हैंडीक्राफ्ट सामान से लेकर अचार-पापड़ बनाना महिलाएं यूट्यूट पर सिखा रही हैं। अपने-अपने क्षेत्र की अनुभवी महिलाएं बच्चों को पालने के टिप्स देती हैं। घूमना-फिरना पसंद करने वाली महिलाओं ने ट्रैवलिंग ब्लॉग शुरू कर लोगों को विभिन्न राज्यों के पर्यटन स्थल और खानों की जानकारी दे रही हैं। यूट्यूब पर कोई विषय ऐसा नहीं जिस पर आपको वीडियो न मिले। यह कमाई का सबसे बेहतर जरिया बन कर उभरा है। आगे भी इसका सुनहरा भविष्य है।

अपनी प्रतिभा को पहचान का विषय का चुनाव करें :
चैनल खोलने से पहले कुछ बातों को लेकर तैयारी करनी होगी। सबसे पहले इस बात पर विचार करें कि आपको किस विषय पर यूट्यूब चैनल बनाना है। टॉपिक चुनना इसलिए जरूरी है क्योंकि किसी एक विषय पर चैनल बनाने से उस विषय को लेकर आपके चैनल की एक अलग पहचान बन जाएगी। इसलिए सही विषय का चुनाव सबसे अहम है। इसी पर आपकी सफलता की कहानी आधारित होती है। अगर आप बिना सोचे-समझें कोई भी विषय पर वीडियो बनाकर चैनल पर डाल देंगी तो लोग आपके चैनल को किसी खास विषय के लिए सर्च नहीं करेंगे।
चैनल का नाम हो आकर्षक
विषय का चुनाव हो जाने के बाद एक आसान और खूबसूरत नाम आपको अपने चैनल के लिए सोचना होगा। चैनल के नाम में ही बहुत-कुछ झलकता है। यही आपके चैनल का आईना होता है। यह ऐसा होना चाहिए कि लोगों की जुबान पर चढ़ जाए। जिसे सर्च करने में लोगों को अधिक कठिनाई न हो। यूट्यूब चैनल का एक लोगो भी होना चाहिए जो आपके चैनल की पहचान बताता हो। इसे आप मोबाइल ऐप्स की मदद से खुद भी बना सकती हैं।

कैसे क्रिऐट करें चैनल :
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए जीमेल पर एक अकाउंट बनाना होती है। उसी अकाउंट की मदद से यूट्यूब में जाकर चैनल क्रिऐट करना होता है। वहां स्टेप-बाई स्टेप चैनल आपसे जानकारी मांगता रहता है और आपको उचित जगह पर वह जानकरी भरनी होती है। न

कुछ बातों का रखें खास ध्यान :
– अपने चैनल पर किसी और की वीडियो या सामग्री का उपयोग कतई न करें। इससे आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम आ सकता है और तीन बार ऐसा होने पर आपको चैनल बंद हो सकता है।

» आप अपनी ओरिजल वीडियो बनाकर चैनल पर अपलोड करें।

»   वीडियो का शीर्षक आकर्षक होना चाहिए।
»  चैनल पर किसी की आलोचना न करें अपनी बात सभ्य भाषा और अट्रैक्टिव ढंग से लोगों के सामने रखें। वीडियो बेशक आप अपने कमरे में अकेे ले शूट कर रही हों लेकिन यह न भूलें कि इसे दुनियॉभर में करोड़ों लोगों के द्वारा देखा जा सकता है।
»  शुरुआत में ही आपको पता चलने लगेगा कि आपका कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है या नहीं। वीडियो के नीचे दिए लोगों के कमेंटें जरूर      पढ़ें। अगर लोग कुछ सुझाव दें तो उसे खुले दिल से अपनाएं।
»  अगर आपको लगता है कि आप अच्छा कंटेंट परोस रही हैं मगर फिर भी बहुत-से लोग गलत और भद्दे कमेंट करते हैं या तो उन्हें नजरअंदाज करें या फिर कमेंट को ब्लॉक कर सकती हैं।
»  आपकी वीडियो में हर बार कुछ नया और अलग होना चाहिए। एक ही तरह की वीडियो से लोग जल्दी बोर हो जाएंगे।
»  वीडियो शूट करने और एडिट करने के लिए आपको हमेशा अपनी टेक्निकल जानकारी को अपडेट रखना पड़ेगा।
»  समय के अनुसार चैनल पर बदलाव करती रहें, इससे लोग आपके साथ जुड़े रहेंगे।
»  अपनी वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मस के जरिए शेयर जरूर करें।

Leave a Comment