By: deepak dua
वो शाम बेहद खास थी। खास इसलिए क्योंकि कोई खास आने वाला था दिलवालों की दिल्ली में। उस शाम उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में में हजारों लोगों के कदम चल पड़े थे किसी की एक झलक पाने को। बता देते हैं आपको। दरअसल मौका था नेताजी सुभाष प्लेस में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के 179वें शोरूम के उद्घाटन समारोह का। लोग दीवाने हो रहे थे यहां अभिनेत्री करीना कपूर का के आने की खबर सुनकर। आगमन। करीना आईं तो मगर आते-आते काफी देर कर दी। मगर आ गईं तो अपने चाहने वालों को उन्होंने निराश नहीं होने दिया। उनके साथ जमकर फोटो खिंचवाए। इसके बाद शोरूम का उद्घाटन करते हुए करीना ने
कहा कि आभूषण से न सिर्फ स्त्री की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि पहनने वाले के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने बताया कि किस तरह 1993 में केरल से शुरू हुआ मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स आज अपने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन वाले आभूषणों के साथ देश के लगभग हर हिस्से में मौजूद है। मालाबार के चेयरमैन एमपी अहमद ने बड़ी विनम्रता के साथ इस विस्तार का श्रेय अपने समूह की पारदर्शिता और ग्राहकों के भरोसे को दिया। उन्होने कहा कि कि बहुत जल्द दिल्ली एनसीआर में मालाबार के और भी शोरूम खोलने पर विचार चल रहा है। उद्घाटन के अवसर पर यह भी बताया गया कि अगले
कुछ दिनों तक यहां 30 हजार के गहने खरीदने पर ग्रहकों को सोने का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है।