अपने आने वाले नए कविता संग्रह ‘घर की औरतें और चाँद’ पर चर्चा के लिए मशहूर कवयित्री, समाज सेविका और बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन साऊथ एक्स स्थित हाउस ऑफ़ रायसन में मौजूद थीं. यहाँ उन्होंने अपने फोर्थकमिंग कविता संग्रह व अपनी पहले आयी दो कविता संग्रहों ‘पानी प्यार’ और ‘जैसे’ से कुछ ग़ज़लें और कवितायेँ सुनाई.
ग़ज़लों का पाठ उन्होंने बड़े लयबद्ध ढंग से किया. उनकी कविताओं में शब्दों के जरिए बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ भावनाओं की अभिव्यक्ति देखने को मिलती है जो दिल को छु लेती है. रेणु हुसैन की कविताओं में नारी, प्रेम व प्रकृति का चित्रण प्रमुखता से किया गया है. उनकी कवितायेँ आशावादी नजरिया लिए होती हैं.
इस अवसर पर कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं. जल्दी ही उनका नया कविता संग्रह उनके प्रशंसकों के बीच होगा. इस मौके पर श्रीमती वीरा सिंह, ऋचा चतुर्वेदी, कौशल्या रेड्डी, गीता पाठक, प्रिय जैन, पायली , सुनैना छिब्बा, सुमन देवगन, विम्मी कारन सूद, सुमन केशरी आदि मौजूद रहीं.