E-commerce as an advantage for women entrepreneurs
By: Team
आज अगर आप अपना कोई व्यवसाय शुरू करती हैं तो बाकी चीजों की प्लानिंग के साथ आपको एक पहलू पर और अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। वह है अपने व्यवसाय का प्रचार और अपने उत्पाद को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचकर काम को बढ़ाने का प्रयास करना। ई-कॉमर्स का अर्थ इलेक्टिॉनिक कारोबार या ऑनलाइन बिजनेस को ही ई-कॉमर्स कहा जाता है। आज के दौर में ई-कॉमर्स किसी न किसी रूप में लोगों की जिंदगी से जुड़ चुका है।
यह आपको घर बैठे शॉपिंग करने की सुविधिा देता है। यहां से आप छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी वस्तु भी खरीद सकते हैं। अब इन ई-कॉर्स पर जो सामान लोग खरीदते हैं वह सामान किसका होता है और कौन तैयार करता है? दरअसल यह सारा सामान उन व्यवसाइयों का होता है जो या तो इसे मैन्युफैक्चर करते हैँ या फिर रीसेल बिजनेस से जुड़े होते हैं। इन वेबसाइट्स पर छोटे या बड़े व्यापारी अपने अकाउंट खोलकर अपना सामान बेच सकते हैं।
इस सामान को देश या दुनियॉ के किसी भी कोने में लोग देख सकते हैं। इससे पूरे देश में आपके सामान का प्रचार होगा जिससे आपका व्यवसाय बढ़ेगा। साथ ही आपके सामान की ऑनलाइन बिक्री आपको मुनाफा देगी। इसमें कुछ प्रतिशत इन वैबसाइटस् का होता है जो आपको आपका उत्पाद बेचने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करती हैं। आज भारत में सैकड़ों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं। मगर कुछ प्रमुख के नाम जो हर जुबां पर चढ़े हुए हैं। अपने काम को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए इन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स का आप उपयोग कर सकती हैं। यह सुनने में आपको मुश्किल लग सकता है। लेकिन यह काफी आसान होता है।
