By Bushra Khan
दिल्ली भाजपा उत्तर पूर्वी जिला महिला मोर्चा की और से 16 नवम्बर को खजूरी चौक पर दिव्यांग मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में विशेष रूप से दिव्यांग महिलाओं ने अपने हाथों से बने सामान के स्टाल लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. हैंड मेड आइटम्स में हाथ से बने लेडीज कुर्ते, ज्वेलरी, फ्लावरवास, अचार, पेंटिंग्स आदि का प्रदर्शन किया गया. मेले का उद्घाटन भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने किया. विशेष रूप से दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास को लेकर इस मेले का आयोजन किया गया था.
स्टाल लगाने के लिए इन महिलाओं के लिए मुफ्त में प्रबंध किया गया था. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनी बंसल, मीडिया प्रभारी सुमन झा सहित भरी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।