नर्स, सिस्टर, नाइट एंजेल, परिचर्या कुछ भी कहकर पुकारें, सेवा के इस क्षेत्र में संतुष्टि और दुआएं दोनों मिलती हैं। इन दिनों जग कोरोना वायरस ने पूरी दुनियॉ को अपनी चपेट में लिया हुआ है तो ऐसे में चिकित्सा के हर क्षेत्र से जुड़े लोग फ्रंटलाइन वॉरियर्स के तौर पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नर्सिंग का काम त्याग और संवेदनशीलता का प्रतीक है। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आपका अपने उत्तरदायित्व को निभाने की क्षमता और दूसरों के लिए सहानुाूति की भावना रखना अपेक्षित गुण हैं। नर्सिंग कॅरियर में बेहतर अवसर हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, क्लीनिक्स आदि में हमेशा कुशल नर्सों की जरूरत रहती है। इस समय पूरे देश में लगभग डेढ़ सौ से अधिक ऐसे संस्थान हैं जहां नर्सिंग पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
प्रवेश:
आमतौर पर बड़े संस्थानों में नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इंट्रेंस परीक्षओं का आयोजन किया जाता है। लिखित प्रवेश परीक्षा और साक्षात्मकार के बाद ही इस कोर्स में प्रवेश मिलता है। कुछ नर्सिंग कॉलेज ऐसे हैं जो निर्धारत योग्यता के आधार पर सीधे भी प्रवेश देते हैं।
शैक्षिक योग्यता:
कोर्स में प्रवेश लेने के लिए १२वीं में विज्ञान विषयों में ५० प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। अधिकतर नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयु सीमा १७ से २४ वर्ष है। नर्सिंग में मिडवाइफरी और पोस्ट बेसिक पाठ्यक्रमों के लिए आयु सीमा अधिक रखी जाती है। संस्थान में स्थिति सीटों के आधार पर दाखिला दिया जाता है। कई तरह के पाठ्यक्रम नर्सिंग के क्षेत्र में जाने के लिए किए जा सकते हैं।
प्रैक्टिकल प्रशिक्षण:
छात्र-छात्राओं को अस्पताल में जाकर डॉक्टर के संपर्क में रहकर उनके काम में दक्ष बनाया जाता है।
पाठ्यक्रम पूरा हो जाने पर कई बार उन्हीं अस्पतालों में भी नौकरी मिलने के अवसर होते हैं जहां आपने व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। आमतौर पर अस्पतालों आदि में नर्सों की भर्ती के लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित होते हैं।
प्रमुख संस्थाएं जहां से नर्सिंग पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकती हैं:
» डिपार्टमेंट ऑफ नर्सिंग, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, एम्स, नई दिल्ली।
» कॉलेज ऑफ नर्सिंग, इंदौर।
» डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली।
» एमपी भोज, मुक्त विश्वविद्यालय, रेडक्रास नगर, भोपाल।
» कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रांची।
» इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजूकेशन, जीएमसी पणजी, गोवा।
» अहमदाबाद कॉलेज ऑफ नर्सिंग।
» पीजीआई कॉलेज आूफ नर्सिंग, चंडीगढ़।
» गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, केरल।
» जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली।
» मनिपाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मनीपाल यूनिवर्सिटी।
» इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली।
» सेंट स्टीफन कॉलेज ऑफ नर्सिंंग, तीस हजारी, दिल्ली।
» होली फैमिल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली आदि।