हाकिम कैरानवी उस मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट का नाम है जो न सिर्फ अमिताभ बच्चन को उनका परमानेंट हेयर कट देने वाले हैं बल्कि अनेक फिल्मों में अनगिनत फिल्मी कलाकारों को उनके रोल के अनुसार उन्हें हेयर स्टाइल दिया है। आज उनके बेटे आलिम कैरानवी का मुंंबई में हेयर स्टूडियो है। जहां फिल्मी सितारों के साथ-साथ सिलेब्रिटीज उनसे हेयर कट लेने आते हैं। जावेद हबीब का नाम से भी सभी परिचित होंगे। उनके हेयर सलूंस लगभग हर राज्य में मौजूद हैं। अगर आप को भी लोगों के बाल संवारने और अलग-अलग हेयर लुक देने में रुचि है तो हेयर स्टाइलिस्ट बनकर अपना कॅरियर संवार सकते हैं।
सबसे पहले यह समझ लें कि एक हेयर स्टाइलिस्ट का काम केवल बाल काटने या हेयर स्टाइल करने तक ही सीमित नहीं है। अलग-अलग लुक देने, कलरिंग, कंडिशनिंग जैसे भी काम भी इसमें शुमार होते हैं। इसलिए एक हेयर स्टाइलिस्ट करे बालों के टैक्सचर के प्रकारों, उनकी जरूरतों और उस मुताबिक ट्रीटमेंट संबंधी पूरी जानकारी होना जरूरी है।
योग्यता आपका क्रिएटिव होना जरूरी है। प्रयोग करने पसं हो और नई-नई जानकारी अर्जित करने में रचि होनी चाहिए। कल्पना शक्ति अच्छी हो ताकि आप चेहरे के आकार के अनुसार कल्पना करके परफेक्ट हेयरस्टाइल दे सकें। बदलते चलन के अनुसार खुद में बदलाव लाने में संकोज वाली सोच न हो। आपके ये सभी गुण आपको इस प्रोफेशन में कामयाब होने के लिए जरूरी हैं।
कैसे करें शुरुआत इस क्षेत्र में आने के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। कई नामी सैलून और इंस्टीटïïयूट हेयर स्टाइलिंग या डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं। कोर्स करने के बाद आप किसी सैलून में ट्रेनी बतौर भी शुरूआत कर सकती हैं। जब आप अपने काम में निपुण हो जाएं तो नौकरी की तलाश कर सकती हैं। बड़े-बड़े ब्यूटी पार्लर्स, सलून आदि में हेयर एक्सपर्ट की मांग हमेशा बनी रहती है। मॉडलिंग और फिल्मी दुनियॉ के रास्ते भी खुले हैं। अपना सैलून खोल सकती हैं। यूट्यूब चैनल शुरू करके लोगों को हेयर स्टाइलिंग सिखा सकती हैं। आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सभी प्रोफेशनों में जान डालने का काम कर रहा है।
कौन-कौन से कोर्स हैं उपलब्ध छह सप्ताह से लेकर एक वर्ष तक के कोर्स
› हेयर क्रैश कोर्स, › हेयर पार्ट टाइम कोर्स, › सर्टिफिकेट कोर्स इन बेसिक हेयर स्टाइलिंग › सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर ट्रीटमेंट › डिप्लोमा इन हेयर इंटेंसिव, › डिप्लोमा इन हेयर डिजाइनिंग, › साइंटिफिक अप्रोच टू हेयर डिजाइनिंग, › पीजी डिप्लोमा इन ब्यूटी हेयर एंड मेकअप, › एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स इन हेयर डिजाइनिंग आदि।
प्रमुख संस्थान– जावेद हबीब, शहनाज हुसैन, भारती तनेजा, वंदना लूथरा आदि कई हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट्स के खुद की एकेडमी हैं जहां एक माह से लेकर एक साल तक का हेयर स्टालिंग संबंधी कोर्स करवाए जाते हैं। इनके अलावा अन्य संस्थान हैं- › वीएलसीसी, दिल्ली। › वुमन पॉलिटेक्निक, दिल्ली। › स्प्रैट एकेडमी ऑफ हेयर डिजाइन, बेंग्लुरू। › नलिनी एंड यास्मिन सलॉन प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई।