Career in Fashion Designing
By: Team digitalnaari
रितु बेरी,सब्यसाची, रितु कुमार, रीना ढाका, अनीता ढोंगरे, मनीष मल्होत्रा, रोहित बल या तरुण तहिलियानी कुछ ऐसे जैसे चर्चित भारतीय फैशन डिजाइनर हैं जिनके काम का डंका देश और देश के बाहर दोनों जगह बज रहा है। इन डिजाइनरों के बनाए परिधान फिल्मी हस्तियां ही नहीं एलीट क्लास भी इनके डिजाइनों का दीवाना है। अनेक फैशन डिजानरों के अपने सिग्नेचर बुटीक में इनके डिजाइन किए गए परिधान उपलब्ध हैं। बदलते वक्त के साथ अपने परिधानों में अपनी क्रिएटिविटी को ये फैशन शोज में प्रस्तुत करते रहते हैं। यही वजह है कि शौहरत, दौलत और ग्लैमर से भरपूर इस कॅरियर में खूब एक्सपोजर मिलता है।
आज हर वर्ग में फैशन को लेकर जागरुकता आई है। युवाओं में तो विशेषरूप से फैशन के प्रति ज्यादा दिलचस्पी बढ़ी है। वे भी बाजार से प्रभावित होकर इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। यों भी नए ट्रेंड युवाओं के कंधों पर सवार होकर ही सैर करते हैं। इन सब वजहों से फैशन डिजाइनिंग में कॅरियर बनाने के असवर ज्यादा दिखने लगे हैं। इसका एक कारण इस क्षेत्र का ऑनलाइन आ जाना भी है। आज सभी फैशन हाउस और डिजाइनरों के परिधान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। यही नहीं बहुत-सी ई शॉपिंग कंपनियां भी इस मैदान में उतर चुकी हैं। जैसे- स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मयंत्रा आदि। अगर आप भी क्रिएटिव सोच रखती हैं और कलात्मकता आपके भीतर है तो यह प्रोफेशन आपके लिए सटीक रहेगा।
कहां हैं काम के अवसर
अपना बुटीक खोल सकती हैं।
गरीमेंट स्टोर की चेन खोल सकती हैं।
फैशन हाउस के साथ जुड़कर फैशन डिजाइनिंग कर सकती हैं।
अपने डिजाइनर कपड़ों को खुद मार्केट में पेश कर सकती हैं।
अपने डिजाइन किए गए परिधानों को ऑनलाइन उतार सकती हैं।
फिल्म या टीवी जगत से जुड़कर कॉस्ट्यूम डिजाइन कर सकती हैं।
किसी संस्थान में डिजाइनिंग की शिक्षा दे सकती हैं।
12 वीं के बाद कर सकती हैं कोर्स
फैशन डिजाइन का कोर्स करने के लिए योग्यता किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास है। कुछ संस्थानों में में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है। कुछ कॉलेजों दाखिला सीधे मिल जाता है। प्राइवेट कॉलेजों की फीस 50 हजार से 1 लाख रुपए वार्षिक हो सकती है। सरकारी संस्थान बहुत कम फीस में कोर्स करवाते हैं।
पाठ्यक्रम
फैशन डिजाइनिंग में 3 माह से लेकर 3वर्ष तक का कोर्स करवाया जाता है।
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी
एमए इन फैशन डिजाइनिंग और अन्य कई कोर्स उपलब्ध हैं।
कुुछ संस्थानों के नाम
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) यहां प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद कोर्स में दाखिला मिलता है।
⇒ पर्ल एकेडमी, दिल्ली।

⇒ नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग, चंडीगड़, दिल्ल, मुंबई,बैंगलुरू।
⇒ सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे ।
⇒ स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी, पुणे।
⇒ नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद।