Bright future in beauty Industry ब्यूटी पार्लर से नाम और पैसा दोनों कमाएं

By- रेणु महेश्वरी, ब्यूटी एक्सपर्ट

शहनाज हुसैन, भारती तनेजा, आशमीन मुंजाल, जावेद हबीब ऐसे नाम हैं जिन्होंने सौंदर्य जगत में अपना नाम देश और दुनियॉ में रोशन किया है। इन की कहानी संघर्षों भरी रही है। मगर इन्होंने अपनी प्रतिभा के सहारे धीरे-धीरे यह मुकाम हालिस किया। आपमें भी दूसरों को सजाने-संवराने की ललक है तो आपका स्वागत है सौंदर्य की इस दुनियॉ में।

ब्यूटी पार्लर चलाना एक ऐसा व्यवसाय है जिसके सहारे आप शोहरत और दौलत दोनों एक साथ कमा सकती हैं। संजने-संवरने का शौक महिला-पुरुष सभी को होता है। उनकी खूबसूरती को उभारने और चेहरे की कमियों को छुपाने का काम करते हैं ये पार्लर। यही वजह है कि ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मांग दिनोदिन तेजी से बढ़ रही है। हर गली-मौहल्ले में महिलाएं पार्लर खोलकर अच्छी कमाई कर रही हैं।
ब्यूटीशियन बनना आसान है, लेकिन एक इस क्षेत्र में एक्सपर्ट यानी विशेषज्ञ होने के लिए प्रशिक्षण लेना होगा।  ब्यूटीशियन को जितना अनुभव होगा, उसका काम और नाम भी उतना ही होगा।

कौन-कौनसी सेवाएं देते हैं पार्लर
एक ब्यूटीशियन के कामों में थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग आदि, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैंपू, मेंहदी, अनेक तरह का मेकअप, नेल केयर, पेडीक्योर, मैनीक्योर, वैक्सिंग, स्पा, साड़ी ड्रेपिंग और इसी तरह के काम किए जाते हैं। यही नहीं ब्राइडल मेकअप के लिए प्री-बुकिंग की जाती है। क्लाइंट की मांग और सुपिधा के हिसाब से घर और बैंक्विट हॉल में जाकर भी दुल्हन का मेकअप किया जाता है। त्योहारों आदि के मौकों पर तो महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ती है सजने के लिए।

जगह का चुनाव
पार्लर के लिए जगह को कोई मापदंड नहीं है। शुरुआत में अपने घर में भी पार्लर खोकर आसपास की महिलाओं में इसका प्रचार कर सकती हैं। धीरे-धीरे अधिक क्लाइंड आने लगें और अच्छा पैसा कमाने लगें तो इसे बढ़ा सकती हैं। आमतौर पर देखा गया है कि बहुत-सी महिलाओं ने छोटी-सी बैठक या कमरे में एक कुर्सी और आइना रखकर पार्लर की शुरुआत की और धीरे-धीरे वे सफलता की सीढिय़ां चढ़ती गईं।

जरूरी सामान
पार्लर शुरू करने के लिए कुछ बेसिक और जरूरी सामान की जरूरत होती है। जैसे कुर्सी और आइने के अलावा सौंदर्य प्रसाधन। हेयर विग व हेयर एसेसरीज। यह सामान आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। अलग-अलग किस्म की क्रीमं, पाउडर, आई ब्रो लाइनर, ब्लीच, वैक्स पेस्ट, स्टीमर, कर्लिग रॉड, ड्रायर, धागा, कैंचियां, कंघे, दीवारों के लिए शीशे, फेशियल किट्स, फेशियल ट्रॉली आदि।

पूंजी
इसका कोई बंधा-बंधया बजट नहीं होता। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी पूंजी में इसे कितना लग्जरी बना सकती हैं। वैसे छोटा-सा पार्लर खोलने के लिए जीस से चालीस हजार रुपए चाहिए। हां इसमें अगर आप जगह किराए पर ले रही हैं तो उसका खर्च अलग इसमें शामिल नहीं है। आपका बजट अधिक है तो आप एक ही बार में सभी सामान खरीद सकती हैं। पार्लर का फर्नीचर भी महंगा और आकर्षक ले सकती हैं। वैसे किसी व्यवसाय में एकदम से सारा पैसा लगा देना ठीक नहीं होता।

आय
शुरूआत में कमाई पर ध्यान न दें। अपने कस्टमर को संतुष्ट करने और प्रचार पर ज्यादा ध्यान दें। जैसे-जैसे आपके पार्लर के बारे में लोगों को पता चलता जाएगा, ग्राहाकों की संख्या बढ़ती जाएगी। इससे आय बढ़ेगी। अगर बड़े स्तर पर काम शुरू करती हैं और पार्लर सेंटर में है तो पचास हजार से एक लाख महीना तक कमा सकती है।

योग्यता
ब्यूटी कोर्स करने के लिए योग्यता के हिसाब से ही आपको संस्थान में प्रवेश मिलेगा। कारण, कुछ संस्थान आठवीं या उससे भी कम पढ़े-लिखे लोगों को प्रशिक्षण दे देते हैं, वहीं कुछ संस्थान दसवीं या बारहवीं पास को ही प्रवेश देते हैं। अगर आप कम पढ़े-लिखे हैं या केवल दसवीं या बारहवीं पास हैं, तो आप इस क्षेत्र में आराम से कदम रख सकते हैं। इस क्षेत्र में आने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

बैंक से ऋण
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आप बैंक से लोन ले सकती हैं। महिलाओं के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं के आधार पर आप आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने खादी ग्रामोद्योग से ब्यूटीशियन का कोर्स किया है तो आप उसके सर्टिफिकेट पर लोन ले सकते हैं, जिसमें आपको छूट भी मिलेगी।

अपने काम को ऐसे निखारें

प्रशिक्षण लेने के बाद आप प्रैक्टिस कर अपने हाथ को साफ कर सकती हैं। इससे संबंधित वीडियोज और लेख पढ़कर भी आप इपने काम में और ज्यादा महारथ हासिल कर सकती हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद कुछ समय किसी पार्लर में किसी अनुभव ब्यूटी एक्सपर्ट की देखरेख में काम कर सकती हैं। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप प्रशिक्षण के बाद काम की अन्य बारीकियां सीख पाएंगी।

कहां से करें कोर्स

अगले लेख में हम आप पूरे विवरण के साथ बताएंगे कि किन-किन संस्थानों से आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकती हैं। साथ ही प्रशिक्षण शुल्क आदि की भी जानकारी देंगे का प्रयास करेंगे।

 

Leave a Comment