साल 1989 में आई ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की खूबसूरत दीवा भागयश्री आज भी अपनी उम्र से आधी दिखती हैं। 51 साल की उम्र में भी वे बेहद मासूम और जवां दिखाई देती हैं। उनकी इस फिटनेस और खूबसूरती के पीछे कई राज छुपे हैं जिन्हें वे कई मौकों पर लोगों के साथ शेयर भी करती हैं। हालांकि वे फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से टच में रहती हैं।
» वे अपनी सुबह की शुरुआत वर्कआउट से करती हैं। घर पर ही पेल्विक, लोअर बैक और पेट की एक्सरसाइज करती हैं।
» वे अपने ब्लॉग पर हर रोज अपनी फिटनेस के बारे में लोगों को टिप्स भी शेयर करती हैं।
» उनका खानपान बहुत पौष्टिक होता है।
» वे आए दिन स्पॉ में जाकर ट्रीटमेंट लेती हैं।
» अपनी एक्सरसाइज की वीडियो वे इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट का शरीर के अलग-अलग हिस्सों की एक्सरसाइज के बारे में बताती हैं।
» दिनभर ढेर सारा पानी पीती हैं।
» उनके खाने में अधिकांश सब्जियां, फल और पौष्टिक चीजें शामिल होती हैं।
» वे अपने ब्लॉग पर हर रोज अपनी फिटनेस के बारे में लोगों को टिप्स भी शेयर करती हैं।
» उनका खानपान बहुत पौष्टिक होता है।
» वे आए दिन स्पॉ में जाकर ट्रीटमेंट लेती हैं।
» अपनी एक्सरसाइज की वीडियो वे इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट का शरीर के अलग-अलग हिस्सों की एक्सरसाइज के बारे में बताती हैं।
» दिनभर ढेर सारा पानी पीती हैं।
» उनके खाने में अधिकांश सब्जियां, फल और पौष्टिक चीजें शामिल होती हैं।