बालों के कृत्रिम गजरे बनाकर भी पा सकती हैं रोजगार

By: Team

घर में ऐसी बहुत-सी महिलाएं होती हैं जो काम निपटाकर खाली होती हैं। वे अपने आसपास कोई ऐसा काम तलाश करती हैं जो वे घर बैठे कर सकें। आप भी उनमें से ही हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो बालों के गजरे यानी जूड़े बना सकती हैं। आजकल आसानी से यह काम घर बैठे मिल जाता है। यह एक ऐसा काम है, जो आपको ठेके पर प्राप्त हो सकता है। निजी व्यवसाय करने के लिए बड़ी रकम की आवश्यकता होगी, क्योंकि उसके लिए फैक्ट्री लगानी होती है। इस काम को करने के लिए किसी शैक्षिणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं। क्योंकि इसमें सिर्फ कितना माल लिया और कितना माल बनाकर दिया के साथ काम के बदले पैसे का हिसाब रखना होता है।
गजरे बनाना कोई मुश्किल काम नहीं। इसे आप एक घंटे के भीतर सीख सकती हैं। अपने हाथों की गति बढ़ाने में आपके समय जरूर लग सकता है।
गजरे कई तरह के रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल फूलों, पत्तियों और कुछ अन्य सजावटी सामग्री को धागे में गूधकर बनाए जाते हैं। ये असली फूलों के गजरों की तरह मुरझाते नहीं हैं। दिल्ली के सदर बाजार में जाकर आप इस तरह का सामान बेचने वाली दुकानों से संपर्क कर सकती हैं। आपके आसपास गजरे बनाने की कोई फैक्ट्री लगी है तो वहां से भी संपर्क कर सकती हैं। आपको खुद की फैक्ट्री लगाने के लिए शुरुआत में कम से कम एक लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा इस छोटी-सी फैक्ट्री के लिए जगह भी चाहिए होगी। गजरे तैयार करने में दर्जन व गुर्स या १२ या फिर २४ पीस के आधार पर हिसाब किया जाता है।

Leave a Comment