बच्चों पर आधारित फिल्म समर कैंप

By: राजीव निशाना 
बच्चों पर आधारित एक संदेशपूर्ण फिल्म ‘समर कैंप’ की शूटिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में चल रही थी। यह अब लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म में विभिन्न राज्यों से आए बच्चों ने कई अलग-अलग और महत्तवपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। बच्चों से इतर फिल्म में बड़ों कलाकारों की बात की जाए तो इसमें हेमन्त पांडेय, पृथ्वी जुत्शी, और सौरभ अग्रवाल आदि हैं।
बाल कलाकार के रूप मे दिल्ली के दिव्यांशु बंटी की भूमिका में रूप में नजर आ रहे हैं। यह किरादार अपने पिता को विदेश से वापस लौट आने के लिए प्रेरित करता है। फिल्म में गांव और शहर के बच्चों के दो गैंग दिखाए हैं। दोनों गैंग की आपस में बिल्कुल नहीं बनती। विचार न मिलने के बाद भी वे एक ढोंगी बाबा को भगाने में कामयाब होते हैं जो एक आश्रम पर कब्जा करने की फिराक में रहता है। फिल्म के निर्देशक कुणाल वी सिंह ने में बुजुर्गों के दर्द को भी मार्मिक ढंग से दिखाया है।

Leave a Comment