बाबूमोशाय बंदूकबाज बिदिता बाग

By: दीपक दुआ

इंटरव्यू 

वाज़ुद्दीन सिद्दीकी की नयी फिल्म बाबूमोशाय में नायिका का किरदार कर रही अभिनेत्री बिदिता बाग इस फिल्म में अपनी देसी लुक के लिए तो चर्चा में हैं ही साथ ही कुछ हॉट सीन्स को लेकर भी गपशप का बाजार गर्म है। बिदिता बाग कोलकाता की हैं। उन्होंने अपने पढ़ाई के दिनों में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों में काम किया है। हिन्दी में ‘फ्रॉम सिडनी विद् लव’ और ‘एक्स. पास्ट इज प्रेजेंट’ में भी नजर आ चुकी हैं। ‘बूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की नायिका बनी हैं। दीपक दुआ की उनसे हुई खास बातचीत…

* बिदिता यह बताइये कि बूमोशाय बंदूकबाज किस तरह की फिल्म है और इसमें आपका क्या किरदार है?

एक ड्रामेटिक एक्शन थ्रिलर है फिल्म है यह । नवाजुद्दीन इसमें एक शार्प शूटर कांट्रेंक्ट किलर की भूमिका में नजर आने वाले हंै।
वहीं अपने किरदार की बात करूं तो मैं फुलवा नाम की लड़की के रोल में हूं। यह लड़की एक दुकान चलाती है। बाबू को फुलवा पसंद आ जाती है और वह उससे शादी करना चाहता है। दोनों के बीच प्रेम हो जाता है।

* क्या यह सही है कि फुलवा का रोल पहले चित्रांगदा सिंह कर जिन्होंने इसे ज्यादा बोल्ड किरदार होने के कारण न कह दिया था।

यह सही है। सच कहू तो मैं चित्रांगदा को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उनके न कहने पर मुझे इतनी बढिय़ा फिल्म मिली। मेरा फिल्म में काम करने का एक बड़ा कारण नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं।

* कई वर्ष यहां गुजारने के बाद बाद हिन्दी सिनेमा में अभी तक आपको पहचान नहीं मिल सकी है। क्या कारण है?

मुझे हर भाषा की फिल्में करना अच्छा लगता है। अच्छी फिल्म मिले तो मैं काम कर लूंगी। मैं हिन्दी फिल्मों के लिए लालची नहीं हूं। हां यह कहा जाए कि हिन्दी सिनेमा का आसमान काफी बड़ा है तो गलत न होगा। यहां आप ऊंचा उडऩे की गुंजाइश ज्यादा होती है।

 

 

Leave a Comment