‘आदत से मजबूर’ से अनंत की वापसी

by team digital
अभिनेता और निर्माता अनंत महादेवन काफी समय बाद एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं। उनकी यह वापसी सोनी सब के नए कॉमेडी शो ‘आदत से मजबूरÓ के साथ हो रही है। शो में दिखाया जायेगा कि किस तरह पांच फै्रशर्स सन्नाी, जेडी, रंजन, रिया और सैम एक ही छत के नीचे काम करने के लिए आते हैं। यहां पर पहली नौकरी के दौरान ये सभी कई तरह की मजाकिया स्थितियों से गुजरते हैं।
अनंत महादेवन दो दशक के बाद टेलीविजन पर अभिनय वापसी कर रहे हैं। इस शो में वे बॉस बने दिखेंगे। वे एक ‘सिटी चक्करÓ नामक मैगजीन के मालिक हैं।

उनका किरदार बेहद गुस्सैल है। मजाकियां परिस्थितियां तब बनती हैं जब वे कई कामों को एक साथ करने की कोशिश करते हैं और इस चक्कर में एक काम को भी ठीक से पूरा नहीं कर पाते। अनंत कहते हैं कि मैं दर्शकों को हंसाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

Leave a Comment