धारावाहिकों से मुझे पहचान मिली : रचना खन्ना

By: राजू बोहरा
हाल में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से रचना खन्ना ने सिनेमा के बड़़े पर्दे पर अपने अभिनय की फिल्मी पारी शुरू की है। वे अब तक टेलीविजन के कई शोज कर चुकी हैं। रचना पंजाबी परिवार में जन्मीं दिल्ली से मुंबई पहुंची तो उन्होंने सोचा नहीं था कि वे अभिनय के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएंगी। मगर इत्तेफाक से वे इस ओर आ गईं। उनकी इस फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादीÓ में कई बड़े सितारे जैसे, ऋषि कपूर और परेश रावल भी हैं। फिल्म का लेखक व निर्देशक संजय छेल ने किया है। फिल्म में रचना वीरदास की भाभी के महत्त्वपूर्ण भूमिका कर रही हैं।
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, ‘मैं दिल्ली की एक गैर फिल्मी परिवार से हूं. पिता जी ने जब अपना व्यापार दिल्ली से शिफ्ट किया तो हम सब यहीं आ गए. मुंबई के एसएनडीटी कॉलेज से सोश्लोजी में ग्रेजुएशन किया मैंने. एक दिन मुंबई के एस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए गई तो वहां ऑडिटोरियम में नाटक की गतिविधियां चलती रहती थीं। एक दिन उन्होंने कहा कृष्ण भक्ति पर आधरित नाटक कर रहे हैं। हमारे साथ आप जुड़ सकती हैं। इस तरह मैं नाटक से जुड़ गई। इसमें कुछ कलाकार टीवी से जुड़े थे। उन्होंने मुझे टीवी शो करने की सलाह दी। एक दिन मैं ऑडीशन देने चली गई और चुन ली गई।’
मुझे सोनी टीवी के शो ‘कृष्णा बेन खाखरा वाला’ में काम का मौका मिला। इसमें मैंने गायत्री नामक एक पंजाबी किरदार निभाया था। कुछ समय बाद पटेल की पंजाबी शादी में काम करने का ऑफर मुझे मिला।
रचना फिल्म और टीवी दोनों जगह काम कर चुकी हैं। अपनी पहली फिल्म में नामचीन सितारों के साथ काम करके वे बेहद उत्साहित हैं। उन के पसंदीदा सितारों में अमिताभ ब’चन, सलमान खान, शाहरुख और आमिर खान हैं. रचना अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने की अपनी इ’छा भी छुपा नहीं पाती हैं।

Leave a Comment