ऑयली स्किन के लिए मेकअप टिप्स
By: Abha Yadav
ऑयली स्किन यानी तैलीय त्वचा पर पसीना अधिक आता है। इस तरह की त्वचा पर तेल आ जाता है। जिन महिलाओं की त्वचा तैलीय है उन्हें विशेषतौर पर गर्मी के मौसम में परेशानी अधिक होने लगती है. सामान्य रूप से त्वचा चार तरह की मानी जाती है- नॉर्मल, ड्राई, ऑयली और सेंसेटिव। तैलीय त्वचा में स्किन में लिपिड लेवल यानी वसा की मात्रा ज्यादा होती है। गर्मियों में इस तरह की त्वचा और अधिक चिपचिपी होने लगती है। इस त्वचा को लेकर सबसे बड़ी समस्या यह होती है चेहरे से मेकअप का बह जाना या बिगड़ जाना। तैलीय त्वचा पर लंबे समय तक मेकअप नहीं टिकता। इसलिए तैलीय त्वचा पर मेकअप करते वक्त काफी सोच-समझकर कर करना पड़ता है। इस स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि इस पर गंदगी जल्दी असर करती है।
ब्यूटी एक्पर्ट पिंकी चावला बता रही हैं हमारी सहयोगी आभा यादव को मेकअप से जुड़े कुछ उपयोगी टिप्स –
त्वया सूखी हो या तैलीय, कुछ मेकअप ट्रिक्स को अपनाने से आप बेफिक्र होकर किसी भी अवसर का आनंद ले सकती हैं। इन ट्रिक्स को जानने से पहले त्वचा के ऑयली होने के कारणों पर भी ध्यान दे लेते हैं।:
कारण–
- हार्मोनल बदलाव- समय-समय पर शरीर में हार्मोंस में बदलाव होते रहते हैं। गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति हार्मोन की अस्थिरता को बढ़ावा देते है। ऐसे में महिलाओं के शरीर से अधिक ऑयल प्रोड्यूस होता है।
- स्ट्रेस- तनाव के समय भी शरीर से अतिरिक्त ऑयल प्रोड्यूस होता है। जिससे त्वचा ऑयली हो जाती है।
- जेनेटिक्स- आपकी त्वचा किस प्रकार की है इसका एक महत्वपूर्ण कारण जेनेटिक्स भी है। यानी अगर आपके परिवार में किसी की त्वचा ऑयलीहै तो आप पर भी इसका असर पड़ेगा।
- सौंदर्य प्रसाधनों का अधिक प्रयोग- चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्टस का अत्याधिक प्रयोग भी त्वचा को नुकसान पहुंचाकर उसे तैलीय बना देता है। जरूरत से ज्यादा क्रीम, कैमिकल पील, जैल आदि इस्तेमाल करने से त्वचा में तेल पैदा होता है।
- मौसम – उमस वाला और गर्म वातावरण त्वचा के आयल लेवल को बढ़ाता है। गर्मी में ये आयल तैलीय त्वचा को और ज्यादा चिपचिपा बना देता है। जबकि सर्दियों में यह तेल त्वचा को सूखने से बचाता है।
बेसिक देखभाल के लिए कुछ टिप्स-
- तैलीय त्वचा को नियमित रूप से साफ करें। दिन में कम से कम दो बार चेहरा धोएं।
- चेहरा धोने के लिए हमेशा कुनकुने पानी का प्रयोग करें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी को अच्छी तरह निकल जाएगी।
- हफ्ते में केवल दो बार ही स्क्रबिंग करें। स्क्रब के बाद फेस पैक जरूर लगाएं।
- थोड़े-थोड़े समय अंतराल पर प्राकृतिक फेस मास्क का प्रयोग करें। यह चेहरे का अतिरिक्त तेल सोखता है और त्वचा से वैक्टीरिया को भी हटाता है।
स्पेशल मेकअप टिप्स:
- इस त्वचा पर हमेशा ऑयल फ्री या वॉटर बेस्ड मॉइस्चराइजर उपयोग में लाएंं।
- फाउंडेशन लगाने के बाद लाइट कलर का ट्रांसल्यूसेंट पाउडर लगाएं। फाउंडेशन लगाने के 10 मिनिट बाद इसे लगाना सही रहता है।
- तैलीय त्वचा पर हमेशा पिंपल्स आदि की समस्या हो जाती है. इनके दाग-धब्बों को छुपाने के लिए अपनी स्किनटोन से मैच करता कंसीलर पिंपल्स व धब्बों पर ब्रश या उँगलियों से थपथपाते हुए लगाएं।
- गर्मियों के त्वचा पर धूल और प्रदूषण पोर्स में जमा हो जाता है। इसलिए मेकअप से पहले और बाद चेहरे को क्लिन्जर से साफ जरूर करें।
- तैलीय त्वचा पर बहुत जरूरी हो तभी ब्लशर का इस्तेमाल करें
- इन दिनों लाइट आईशेडो का इस्तेमाल करें। आईशेडो आपकी स्किन टोन से मैच करता हो।
- वॉटरप्रूफ मस्कारा का ही इस्तेमाल करें वरना पसीने के साथ बहकर यह आपकी आंखों पर आ जाएगा।
- गर्मियों के दिनों में कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें।
- अपने साथ हमेशा ऑयल ब्लॉटिंग शीट रखें। यह चेहरे पर आए अतिरिक्त तेल को सोख लेगा।
