By: धर्मेंद्र उपाध्याय
अभिनेता रनबीर कपूर पिछले काफी समय से असफल फिल्मों की मार झेल रहे हैं। निस्संदेह वे इस पीढ़ी के समर्थ अभिनेता हैं लेकिन किसी भी सितारा हैसियत के कलाकार के लिए बॉक्स आफिस पर साल में एक बड़ी सफलता दर्ज होना जरूरी हैं। इस मामले में साल 2017 उनके लिए सूना रहा। ‘बॉंबे’ वैलबेट’, ‘तमाशा’, और ‘बेशर्म’ की असफलता के बाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ ने उन्हें राहत जरूर दी पर ‘जज्गा जासूस’ के असफल होने के बाद उनके करियर पर फिर एक सवालिया निशान खड़ा नजर आ रहा है। लेकिन फिर भी उनके हौंसले बुलंद हैं। फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो राजकुमार हीरानी की संजय दत्त के जीवन पर बन रही अनाम फिल्म, उनके करियर पर लगे असफलता के दाग धोने में सहायक सिद्ध होगी। उनकी सफल फिल्म राजनीति के सीक्वल की चर्चा भी इन दिनों हैं। इसे लेक र पहले प्रकाश झा पशोपेश में थे लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ‘राजनीति -2’ में रणबीर के साथ कटरीना नहींं होंगी।
खबरिया चैनल्स के बॉलीवुड मसाला कार्यक्रमों में इस खबर को इस तरह पेश किया जा रहा है कि रणबीर ने राजनीति 2 से कटरीना का पत्ता कटवा दिया है। बहरहाल अभिनय भावनाओं का व्यापार है, अगर साथी कलाकार के साथ निजी जिंदगी में रिश्ते सही नहीं हों तो पर्दे पर भी उनके अभिनय के रंग कई बार फीके पड़ जाते हैं। एक वो भी समय था कि रणबीर और कटरीना के रिश्तों की चहुंओर चर्चा थी और तय था कि जल्द दौनों शादी करने वाले हैं। लेकिन उनकी मां नीतू कपूर को कटरीना बिल्कुल ना सुहाई। शायद उन्हें लगा कि कटरीना रणबीर को उनकी जिंदगी से दूर ना ले जाए। इधर दौनों के अलग रहने ने तो कपूर परिवार में तूफान ला दिया। अंतत: रिषी कपूर के गहरे हस्तक्षेप ने दौनों के बीच इतनी बड़ी खाई बनादी कि वे अब पर्दे पर झूठा प्यार भी प्रदर्शित कर पाने में असमर्थ दिख रहे हैं।
यूं तो रणबीर कपूर के दीपिका पादुकोण के साथ भी रिश्ते रहे पर दौनों ने रिश्ते की टूटन को बड़ी साफगोई के साथ हैंडिल किया और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर इस का असर नहींं पड़ने दिया। लेकिन रणबीर और कटरीना के बीच चल रहे मानसिंक द्वन्द से दौनों का करियर प्रभावित हुआ है। फिलहाल रणबीर सिंगल हैं लेकिन इसके बावजूद इन दिनों उनके विदेश में पाकस्तिानी एक्टर माहिरा खान के साथ सिगरेट पीते हुए कुछ चित्र सोशल साटिस पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस पिर पिछले दिनों उन्होंने सफाई भी देनी पड़ गई। लेकिन इस बात से रणबीर मुकर नहीं सकते हैं कि निजी जीवन में दरकते रिश्तों के बीच बतौर इंसान उनमें फर्क नजर आ रहा है। भले ही उनके व्यक्तित्व का सृजनात्मक स्वरूप निरंतर विस्तारित हो रहा है, लेकिन निजी जीवन में वे बेहद परेशान हैं। काम का प्रेशर, चेहरे पे पसरी थकान और नशे की लत ने उन्हें बुरी तरह जकड़ रखा है।
बड़ी हास्यास्पद स्थिति है कि देश के मसलों पर बड़ी बयानबाजी करने वाले उनके पिता अपने बेटे को नशे की लत से बाहर नहींं ला रहे हैं। पिछले दिनों ही फिल्म जगगा जासूसू के गाने गलती से मिस्टेक की लॉचिंग पर पहुंची कटरीना को रणबीर ने मीडिया के सामने जरा सा छेड़ा क्या? कटरीना ने तो सीधा साफ कह दिया .. सुबह सुबह टल्ली होके आया है क्या? इस बात पर रणबीर के एक्सप्रेशन कुछ पल देखने लायक थे। प्रेस काफ्रेंस के बाद तक दौनों एक दूसरे को नीचा दिखाने के नए नए पैंतरे आजमाते रहे।
इन दिनों रणबीर की उंगली में पहनी गई काले नगीने वाली अंगूठी की भी चर्चा है। सुनने में आ रहा है कि कुछ समय पहिले ही उन्होंने ये अंगूठी अपने करियर में चल रहे परेशानी के दौर से उबरने के लिए किसी ज्योतिषीय सुझाव पर पहनी है। कल रात 12 बजे उन्होंने पाली हिल के अपार्टमेंट पर अपना 35वां जन्मदिन जोशोखरोश के साथ सेलीब्रेट किया। जिसमें उनके फिल्म इंटस्ट्री से जुड़े करीब दोस्त मौजूद रहे। जल्द रणबीर अपनी बुराइयों पर काबू पाते हुए अपने करियर में फिर उछाल लाएं। इन्ही शुभकामनाओं के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई ।
Photo courtesy: blogtobollywood.com