मॉडलिंग की दुनियॉ में कॅरियर: पैसा और ग्लैमर दोनों

Table of Contents

Career in Modelling

 

फैशन शोज में रैंप पर रंग-बिरंग डिजाइन परिधानों में लिपटी मॉडल्स। टेलीविजन पर आने अलग-अलग प्रोडक्ट्स का प्रचार करने वाले विज्ञापनों में दिखाई देने वाले कलाकार। या फिर किसी सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं आदि में मुख्य चेहरे के रूप में कोई नामी चेहरा। यही मॉडल्स कहलाते हैं। जो किसी वस्तु अथवा सेवा की ब्रॉंडिंग करते हैं। आपने बहुत-से एक्टर और एक्ट्रेस, खिलाडिय़ों या अन्य किसी क्षेत्र के किसी नामी चेहरे को अनेक विज्ञापनों में तो देखा ही होगा। इन चेहरों द्वारा किसी चीज की ब्रॉंडिंग करने पर ग्राहक उस चीज पर जल्दी भरोसा कर उसे खरीदता है।

यों तो बहुत-से युवक और युवतियां मॉडलिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। ऐसा यहां की चकाचौंध और फिल्मों की तरफ जाने वाले रास्ते के कारण होता है। मगर यह जान लेना भी जरूरी है कि यह क्षेत्र प्रतिस्पार्धा से भरा हुआ है। इसमें चुनौतियां हर कदम पर होती हैं। कई बार आपमें सौ प्रतिशत टैलेंट होने पर भी आपको निराशा हाथ लग सकती है। इसलिए इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आपमें कई विशेष गुणों का होना अनिवार्य है वरना आप इस राह पर आगे नहीं बढ़ सकेंगी। क्योंकि सिर्फ खूबसूरत चेहरा या अच्छी पर्सनैलिटी होना ही इसमें कामयाबी की एकमात्र शर्त नहीं होती। आपको अन्य कई बातों पर खरा उतरना होता है।

यह वह आर्ट है जिसमें खास तरह की चाल, किस पॉइंट पर घूमकर परिधान को दिखाना है, चेहरे के भाव कैसे रखने हैं इन सब बातों का मिश्रण होती है एक मॉडल। लोग जब रैंप या अन्य जगह पर आपके किसी डिजाइनर द्वारा तैयार परिधान में देखते हैं तो उस परिधान में वे उस समय खुद को महसूस कर रहे होते हैं। ये ग्लैमर और चकाचौंध से भरा क्षेत्र हैं जहां नाम तो है ही पैसा भी बेशुमार है।

एक मॉडल बनने के लिए आपमें कुछ विशेष गुण होने चाहिए
हालांकि इस क्षेत्र में आने के लिए किसी विशेष तरह की शिक्षा की आवश्यकता नहीं है। जो भी इस क्षेत्र में आना चाहते हैं वे सीधे किसी प्रतिष्ठित मॉडलिंग एजेंसी से संपर्क कर अपने रिसेंट तस्वीरों का पोर्टफोलियो देकर किसी कॉन्टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। १२वीं कक्षा के बाद आप इस प्रोफेशन में आने का विचार कर सकती हैं। आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए। चेहरा आपको फोटोजेनिक होना भी जरूरी है। आप कैमरा फ्रेंडली हों। आत्मविश्वास यहां बहुत मायने रखता है। मॉडलिंग में ट्रेनिंग लेने पर आप इस क्षेत्र की बारीकियों से वाकिफ हो पाएंगी और सफलता आपके लिए कुछ आसान हो सकती है।

कुछ संस्थान जो मॉडलिंग में कोर्स करवाते हैं: कई नामी मॉडल्स ने भी ट्रेनिंग देने के लिए अपने मॉडलिंग इस्टीट्यूट खोले हैं।

 एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग दिल्ली। इसकी ब्रांचे मुंबई, बैंगलुरु में हैं।
 
 » पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन, नई दिल्ली।
 »  ग्लिट्ज़ मॉडलिंग नई दिल्ली।

»  ओजोन मॉडल प्रबंधन, मुंबई ।
 »  प्लेटिनम मॉडल इंक, नई दिल्ली।
 »  फेस 1 – मेहर जेसिया द्वारा, मुंबई ।

»  मॉडल गुरु, नई दिल्ली।

» वाईएसजी वर्ल्डवाइड मॉडल एंड प्रमोशन कंपनी, मुंबई
»  द टीना फैक्टर टीना शाह द्वारा, नई दिल्ली।

Leave a Comment