कशफ शेख नई पीढ़ी की महिला उद्यमियों में से एक हैं। उन्होंने एक बिल्कुल लीग से अलग हटकर रास्ता चुना और एक सफल बिजनेस वुमन बन गईं। कशफ ने एक वेवसाइट की शुरुआत की। इस वेबसाइट का नाम है ‘डीलिवोर’ यह एक प्रामाणिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर दुनियॉ भर के उन ऑनलाइन खरीददारों को देशभर के कई दुकानों के लिए कूपन पा सकते हैं। किसी भी उत्पाद को ऑनलाइन खरीदने वाले लोगों के लिए यह वेबसाइट एक ऐसी जगह है जहां वे वे उत्पादों की खरीद पर डिस्काउंट कूपन हासिल कर सकते हैं।
दरअसल यदि आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन उत्पादों की खरीदारी करती हैं तो आपको सबसे पहले डीलिवोर पर जाना चािहए क्योंकि यहां एक ही जगह आपको सभी कूपन और डिस्काउंट हासिल हो सकते हैं। जिनसे आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग के दौरान दामों में छूट मिलेगी। इससे ग्राहक के पैसे बचते हैं। कशफ ने पूणे विश्वविद्यायल से बीएसी की पढ़ाई पूरी की। उन्हें डिजिटल मार्केटिंग में काफी दिलचस्पी थी। अपनी इसी रुचि की बदौरल उन्होनें डीलिवोर की स्थापना की। इनकी वेबसाइट पर ढेरों विभिन्न ब्रैंड के उत्पाद और सेवाओं के डिस्काउंट कूपन उपलब्ध हैं। किस ब्रैंड, किस स्टोर पर किस वस्तु को खरीदने पर कितनी और कब तक छूट मिलेगी सब वेबसाइट पर है। किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आप इन डिस्काउंट कूपंस का लाभ उठा सकते हैं। कशफ का यह आइडिया एकदम नय और अलग था।
24 साल की कशफ उन सभी युवतियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो कुछ नया करने से कतराती या डरती हैं। वे मानती हैं कि यदि आपके पास वास्तविक क्षमता है और आप अपनी उस क्षमता को पहचानती हैं तो आप जीवन में जो करना चाहती हैं कर सकती हैं। आप अपना जीवन वैसे ही जी सकती हैं जैसा आप चाहें।
1 thought on “अलग सोच ने बनाया कशफ शेख को कामयाब”
I have noticed that your page needs some fresh posts.
Writing manually takes a lot of time, but there is tool for this boring task, search for; Wrastain’s tools for content
I have noticed that your page needs some fresh posts.
Writing manually takes a lot of time, but there is tool for this boring task, search for; Wrastain’s tools for content