Success story of Falguni Nayar

 

Table of Contents

अभी भी बाकी है मीलों का सफर : फाल्गुनी नायर

By : Team digital

वे कोटक महिंद्रा बैंक में बतौर एक कैपिटल मैनेजिंग डायरेक्ट के पद पर रहकर काम कर रही थीं। आय भी अच्छी थी। सब कुछ था जिंदगी में। पैदा, पद और खुशी। मगर न जाने वह क्या चीज थी जिसकी उन्हें तलाश थी। शायद अपनी कोई अलग-सी पहचान बनाने की छटपटाहट रही होगी। फिर उन्होंने बैंकिंग से बिल्कुल अलग दिशा और क्षेत्र में कदम बढ़ाए। आज वे किसी परिचर की मोहताज नहीं। हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन ब्यूटी एंड वेलनेस रिटेलर ‘नायका डॉट कॉम’ की फांउडर और सीईओ फाल्गुनी नायर की। जिनकी कंपनी का बिजनेस आज तीस सौ करोड़ तक पहुचने की कगार पर बताया जाता है।

इनकी प्रेरणादायक कहानी बेशक हर महिला को सही रास्ता दिखाने और उसमें हिम्मत भरने का काम करेगी। फाल्गुनी ने अहमदाबाद के ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ से पढ़ाई। इसके बाद बैंक की नौकरी शुरू कर दी। उनका परिवार कोई बहुत धनी वाला नहीं था। उनके पिता एक बिजनेसमैन थे।

Nykaa.com की शुरुआत :

वे गुजराती परिवार से हैं जहां खाने की मेज पर व्यवसाय की बातें होना आम बात थी। इसलिए बचपन से उने दिमाग में व्यवसाय का बीज कहीं न कहीं रोप दिया गया था। 19 सालों तक नौकरी करने के बाद उन्होंने कोटक महिंद्रा को अवविदा कह नौकरी छोड़ दिया। पचा वर्ष की उम्र में उन्होंने 2012 में ई-कॉमर्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड Nykaa.com की शुरुआत की। यह वह क्षेत्र था जहां पहले से ही बड़े-बड़े दिग्गज अपनी जड़ें जमा चुके थे। मगर फाल्गुनी की नई सोच ने इस क्षेत्र में नए रास्ते खोजकर सबको हैरान कर दिया। बाजार में अपने पैर ऐसे पसारे कि किसी को पता ही नहीं चला। आज वे सैकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रही हैं।

उनका यह ऑनलाइन वेंचर 400 से अधिक बै्रंड्स बेचता है। ब्यूटी से जुड़े लोगों को अच्छी तरह मालूम होगा कि इनकी वेबसाइट पर करीब 40,000 उत्पाद उपलब्ध हैं. ब्यूटीरिटेलर नायका के नौ स्टोर्स  हैं. फाल्गुनी नायर के अनुसार दस और नए स्टोर खोलने की योजना है.
Unilever, P&G, LÓOreal, Beiersdorf, Johnson & Johnson जैसे दुनियाभर के टॉप ‘पर्सनल केयर ब्रैंड’ के साथ नायका की रिटेल पार्टनरशिप है.

कैसे मिला आइडिया:
आइडिया बड़ी चीज होती है। एक विज्ञापन भी कहता है कि एक आडिया जिंदगी बदल सकता है। इसी एक आइडिया ने फाल्गुनी की जिंदगी भी बदल दी।
दरअसल इस काम को शुरू करने का आइडिया उनके दिमाग में तब आया जब वे एक मल्टी-ब्रैंड ब्यूटी प्रोडक्ट स्टोर्स में पहुंची। वहां उन्होंने महसूस किया कि एक ही छत के नीचे अगर ब्यूटी से जुड़े सभी उत्पाद महिलाओं को मिल जाएं तो क्या कहने। बस उन्होंने इस आइडिया पर काम किया और इसे इंप्लीमेंट कर दिखाया।

संदेश महिलाओं के लिए :
फाल्गुनी एक दो बच्चों की मां हैं। वे कहती हैं कि औरतों को इस सोच से बाहर निकलना चाहिए कि वे अगर काम करेंगी तो उनकी निजी जिंदगी पर असर होगा। मैं यह यकीन रखती हूं कि एक औरत अपने मजबूत इरादे से कुछ करने निकले तो अपने चुने गए लक्ष्य को पाकर रहती है।

सन्देश: ‘बड़ा सोचो, लेकिन शुरुआत छोटे से करो- फाल्गुनी नायर

 

Leave a Comment