फिल्म समर कैम्प के लिए चुना गया दिव्यांशु

By: Team digital

मास्टर दिव्यांशु जल्द नज़र आने वाले हैं फ़िल्म ‘समर कैम्प में’ ये फिल्म किशोरों पर आधारित है.  इसके लिए पूर्वी दिल्ली के दिव्यांशु का चयन हुआ है। फिल्म की शूटिंग अगले  महीने नासिक और मुम्बई में होगी। निदेशक कुनाल वी सिंह ने कहा कि यह फ़िल्म फरवरी 2018 तक कंप्लीट हो जाएगी। दिव्यांशु को लेकर उन्होंने कहा कि दिव्यांशु की कला और उनकी एंकरिंग की तारीफ वो मुम्बई में सुन चुके हैं इस लिए उन्हें ऐसे ही चेहरे की तलाश थी.

Leave a Comment