20 Must-Know tips to grow you Boutique Business

Table of Contents

अपना बुटीक चला रही हैं तो आपके लिए फायदेमंद हैं ये टिप्स

By: Team

आपका बुटीक है या इसे शुरू करने का विचार कर रही हैं तो कामयाब होने के लिए कुछ बातों का आपको विशेषतौर पर ध्यान रखना होगा।

जैसे-

आपको बदलते फैशन ट्रेंड की जानकारी होना चाहिए। इससे आप अपने कस्टमर्स को किसी भी अवसर पर पहने जाने वाले परिधानों के बारे में उचित सलाह दे सकेंगी।

इस जानकारी को बढ़ाने के लिए आपको हर समय अपनी आंखें और दिमाग खुला रखना चाहिए। नए-नए फैशन और स्टाइलिंग के लिए फैशन मैगजीन पढ़ती रहें। हिंदी के अलावा अंग्रेजी की भी पत्रिकाएं पढें। बाजार पर नजर बनाए रखें।

बड़े फैशन डिजानरों को फॉलों करें।

ग्राहकों को समय पर उनके कपड़े तैयार करके देने से आपकी छवि अच्छी और विश्वसनीय बनी रहेगी। ग्राहक आपके बुटीक के साथ बंधें रहेंगे और अपने आसपास मौखिक रूप से आपके बुटीक की खासियतों का प्रचार भी करने लगेंगे।

आप जिस क्षेत्र से जुड़ी हैं या जुडऩे जा रही हैं उसमें अपने लुक और परिधान पर ध्यान देना सबसे महत्त्वपूर्ण है। आप आउटडेटेड कपड़े पहनेंगी तो ग्राहकों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

बुटीक में आधुनिक सिलाई मशीन का उपयोग करें। इलेक्ट्रिक मशीन, इंब्राइडरी के लिए जिगजैग मशीन और पीकू मशीन इत्यादि।

बुटीक का इंटीरियर आकर्षित और सुविधाजनक हो। साफ-सफाई रखें। 

ग्राहकों को बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी रखें और बुटीक में ट्रायरूम जरूर हो। ग्राहक के लिए पानी की भी व्यवस्था हो।

अपने बिजनेस कार्ड बनवाएं।

हमेशा दूसरों से कुछ अलग करने की कोशिश करती रहें।

जिस ग्राहक से जिस समय परिधान देने की बात की है उससे मुकरें नहीं। त्योहार के अवसर पर अपने स्टाफ को बढ़ा लें।

आपको अपने काम में विशेषज्ञता भी होनी चाहिए वर्ना सिर्फ ऊपरी दिखावा ज्यादा लंबे समय तक काम नहीं आएगा।

परिधान को अच्छी पॉलिथीन बैग में पैक करके दें। देने से पहले उसे अच्छी तरह चेक कर लें। इस पर प्रैस आदि अवश्य करें।

 आपको इस क्षेत्र में जितनी अधिक जानकारी होगी आपका आत्मविश्वास उतना ही बढ़ेगा।

 अपने आसपास के लोकल ईवेंट में अपने बुटीक की भागीदारी रखें।

› रिर्टन पालिसी से आपकी मांग महिलाओं के बीच बनी रहेगी।

› सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर बुटीक को प्रमोट करें।

अपने ग्राहक की फीडबैक जरूर लें। इससे अपने काम में सुधार करें।

सेल लगाएं, स्पेशल ऑफर दें।

 इससे आपका काम का क्षेत्र बढ़ेगा।

Leave a Comment