डबिंग में कॅरियर बनाकर बिखेरें आवाज का जादू

How to Start Voice Acting – Become a Voice Actor

आपने अवश्य सुना होगा किसी हिंदी भाषा में लिखी किताब का अंग्रेजी या अन्य भाषाओं में अनुवाद। इसी तरह से किसी भी एक भाषा में लिखी गई किताब का अन्य किसी भी भाषा में अनुवाद इसलिए किया जाता है ताकि उस किताब को पढऩे में पाठकों के सामने भाषा संबंधी कोई समस्या रोड़ा न बने। इसी तरह फिल्मों और अन्य शोज के साथ भी है। अब एक मिसाल से इस बात को और अच्छी तरह समझिए। आमिर खान की थ्री इडियट या अन्य फिल्मों को विदेशों में खूब पसंद किया जाता है। मगर वहां तो कोई हिंदी नहीं समझता और ये फिल्में हिंदी में होती हैं। इसके लिए भी इन फिल्मों की विभिन्न भाषाओं में डबिंग करके वहां दिखाया जाता है।

आजकल टेलीविजन पर आप दक्षिण भारत की अनेक फिल्मों को भी हिंदी में डब करके दिखाया जा रहा है। इससे कन्नड, मलयालम, तेलगू, तमिल आदि तमाम फिल्में क्षेत्रिए भाषा से निकलकर एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच पाती हैं। वर्तमान में भारत डब फिल्मों का बड़ा बाजार बनता जा रहा है। हॉलीवुड फिल्म २०१२ को हिंदी में डब किया गया और उसने भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। स्लमडॉग मिलियनेयर, अवतरार, जूरसिक पार्क, टाइटेनिक आदि फिल्में डबिंग का अच्छा उदाहरण हैं।

इसी के के तहत वॉइस ओवर या डबिंग आर्टिस्ट की मांग काफी बढ़ गई है। अगर आपकी आवाज में भी कुछ खास है और आप दुनियॉ में अपने आवाज का जादू फैलाना चाहती हैं तो डबिंग को कॅरियर बनाया जा सकता है। एक बार इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त हो जाने पर आप इसमें अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

योग्यता
डबिंग में कॅरियर बनाने के लिए किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान जरूरी होता है। वैसे १२वीं के बाद आप इसमें कोई कोर्स कर सकती हैं। आपमें कुछ स्किल्स होनी जरूरी है।
जैस
» भाषा पर अच्छी पकड़।
» कल्पनाशीलता।
» शब्दों का साफ उच्चारण।
» आवाज में गति होना।
» आवाज को मोड्यूलेशन करने की क्षमता।
» कैरेक्टर या सिचुएशन के हिसाब से अपनी आवाज में बदलाव करना।
» आवाज को अलग-अलग भावों और कॉमेडी इत्यादि के हिसाब से ढालना का गुण।
अवसर
डबिंग असिसेंट के रूप में आप ऑडियो पोस्ट प्रोडक्शन हाउसों, दूरदर्शन, आकाशवाणी, रेडियो, टीवी, विज्ञापन, ऑडियो बुक्स, डॉक्यूमेंट्री, फिल्मस आदि के क्षेत्रों में आप रोजगार के अवसर तलाश कर सकते हैं।

प्रशिक्षण संस्थान

» भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली।

» जेविर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई।

» लाइववायर्स (करियर इंस्टीट्यूट इन ब्रॉडकास्टिंग फिल्म), मुंबई।

» ईएमडीआई इंस्टीट्यूट , मुंबई।

» एशियन एकेदमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा, उत्तर प्रदेश।

» आइसोमेस बएजी फिल्मस, नोएडा, उत्तर प्रदेश।

» ईएमडीआई इंस्टीट्यटू, मुंबई

» डिजायर्स एंड डेस्टिनेशन, मुंबई

» आईसोम्स बैग फिल्म्स, नोएडा, उत्तर प्रदेश इत्यादि ।

Leave a Comment